अपडेटेड 18 January 2025 at 16:45 IST

Maha Kumbh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाई संगम में डुबकी, बोले- महाकुम्भ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर, महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Follow :  
×

Share


rajnath singh | Image: x

Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई। राजनाथ सिंह यहां बमरौली हवाई अड्डे पर उतरे, जहां प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने उनका स्वागत किया। राजनाथ सिंह के साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर, महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एक बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्री शाम को सेना के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक भी करेंगे।

सिंह ने कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज (शनिवार को) मैंने संगम में स्नान किया। यह भारतीयता का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महापर्व है। किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। किसी को अगर भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुम्भ को देखिए।”

यह भी पढ़ें: दिग्विजय ने भागवत से 'सच्ची स्वतंत्रता' वाली टिप्पणी पर माफी की मांग की

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 16:45 IST