अपडेटेड 5 May 2024 at 10:21 IST
पुंछ हमला: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी
Jammu & Kashmir: पुंछ हमले के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए दूसरे दिन भी तलाश अभियान जारी है।
पुंछ हमला | Image:
ANI
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान रविवार को दूसरे दिन भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम हुए हमले में वायुसेना के पांच कर्मी घायल हो गए थे जिनमें से एक ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना व पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गये।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ अब तक कोई 'संपर्क' नहीं हुआ है और सुरक्षाकर्मियों का तलाश अभियान जारी है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 10:21 IST