अपडेटेड 15 September 2024 at 08:33 IST
'हम आपका समर्थन करेंगे...', जब नितिन गडकरी को मिला था PM पद का ऑफर, फिर क्यों ठुकराया?
नितिन गडकरी ने नहीं बताया कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर किसने दिया था। उन्होंने इस ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें पीएम बनने की लालसा नहीं है।
Nitin Gadkari offered PM Post: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिन प्रधानमंत्री पद का ऑफर मिलने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार किसी नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन देने की पेशकश की। फिर भी उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। गडकरी ने इसके पीछे की वजह भी बताई।
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार (14 सितंबर) को पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में इस वाक्ये को साझा किया। हालांकि ये किस्सा कब का है। साथ ही उन्होंने नहीं बताया कि उन्हें यह ऑफर किसने दिया था। हालांकि नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने इस ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें पीएम बनने की कोई लालसा नहीं हैं।
नितिन गडकरी ने साझा किया किस्सा
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन एक व्यक्ति ने मुझसे कहा... अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे। मैंने उनसे कहा आपको मेरा समर्थन क्यों करेंगे और मुझे आपका समर्थन क्यों लेना चाहिए?"
बताई ऑफर ठुकराने की ये वजह
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपने दृढ़ विश्वास और संगठन के प्रति वफादार हूं और मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करने जा रहा हूं। मेरा दृढ़ संकल्प मेरे लिए सर्वोपरि है। मुझे लगता है कि दृढ़ निश्चय होना ही लोकतंत्र की ताकत है।
PM पद के लिए सुर्खियों में रहा है नाम
गौरतलब है कि नितिन गडकरी का नाम 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में रहा है। 2019 में जब पीएम पद के लिए उनके नाम की चर्चाएं हो रही थीं, तब नितिन गडकरी ने खुद उन्हें खारिज कर दिया और कहा था कि प्रधानमंत्री पद नरेंद्र मोदी के सक्षम हाथों में है। हम सभी उनके पीछे खड़े हैं। उनके विजन को पूरा करने में एक और कार्यकर्ता हूं। मैं पीएम बनने की दौड़ में नहीं हूं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 September 2024 at 08:33 IST