अपडेटेड 6 August 2024 at 14:36 IST

RJD सांसद मनोज झा बोले- बांग्लादेश में लोकतंत्र की आकांक्षा को पूरा नहीं किया, हम मोदी सरकार के साथ

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति पर RJD सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह भारत सरकार के हर फैसले के साथ खड़े हैं।

Follow :  
×

Share


बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद बोले मनोज झा | Image: ANI

Manoj Jha on Bangladesh Political Crisis: 5 अगस्त 2024... इस तारीख पर बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद भारत सरकार पड़ोसी मुल्क पर नजर बनाए हुए है। हिंसा की आग में सुलग रहे बांग्लादेश में हुए इतने बड़े घटनाक्रम ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है। अब पड़ोसी देश की राजनीतिक स्थिति पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह भारत सरकार के फैसले के साथ खड़े हैं।

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में आए सियासी भूचाल के बीच मनोज झा ने कहा- 'मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले कुछ हफ्तों से चल रही घटनाओं पर नजर रख रहे हैं और एक खाका भी होगा। यह एक बहुस्तरीय वास्तुकला है। लोकतंत्र की आकांक्षा को संबोधित नहीं किया गया। अगर हम इस पूरी वास्तुकला को समझते हैं, तो यह सब कुछ की परिणति है। शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। हम इस बहुस्तरीय वास्तुकला को समझने के बाद हमारी सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसके साथ खड़े होंगे।'

बांग्लादेश मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में हुए तमाम बड़े घटनाक्रम के बाद संसद भवन में आज सुबह करीब 10 बजे बैठक बुलाई गई। केंद्र की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के मुद्दों और वहां के हालातों पर चर्चा की। इस दौरान विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश के हालात पर भारत नजर बनाए हुए है। उन्होंने आगे बताया कि पड़ोसी मुल्क में अभी लगभग 12 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। इसके अलावा शेख हसीना के भारत या किसी और देश में शरण लेने को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है।

अचानक कैसे बिगड़े बांग्लादेश में हालात?

सोमवार (5 अगस्त) को मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने ढाका के लिए एक मार्च शुरू किया। इस दौरान देखते-देखते ही हालात बिगड़ते चले गए। बांग्लादेश में जारी कोटा विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं बड़े पैमाने पर हिंसा और सेना की ओर से मिले अल्टीमेटम के बाद वो देश छोड़कर भी भाग गईं। 

यह भी पढ़ें: Breaking: संसद भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, बांग्लादेश हिंसा को लेकर हुई चर्चा
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 14:33 IST