अपडेटेड 14 January 2024 at 14:00 IST
यहां हिंदू होना गुनाह है... पश्चिम बंगाल में पालघर जैसी घटना पर BJP ने ममता बनर्जी की सरकार को घेरा
WB Seer Assaulted: पश्चिम बंगाल में पालघर जैसी घटना सामने आई है, जहां भीड़ ने साधु के साथ बर्बरता की। इसे लेकर BJP ने ममता सरकार को घेरा है।
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जैसी घटना सामने आई है। भीड़ ने पश्चिम बंगाल में साधुओं के साथ बर्बरता दिखाई है। पालघर की तरह ही पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीड़ ने साधुओं के साथ मारपीट की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा नेता मालवीय (Amit Malviya BJP IT Cell) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है।
खबर में आगे पढ़ें:
- पश्चिम बंगाल में भीड़ ने साधुओं को पीटा
- मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- कानून व्यवस्था को लेकर BJP ने ममता सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल में साधुओं के साथ हुई बर्बरता की वीडियो 12 जनवरी की बताई जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ साधुओं के साथ कैसे बर्बरता कर रही है। उनके कपड़े फाड़कर उनके साथ मारपीट की गई। इसे लेकर अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, “पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पालघर जैसी लिंचिंग में, मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा। ममता बनर्जी के शासन में शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को सरकारी संरक्षण मिलता है और साधुओं की हत्या की जा रही है। पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है।”
कटघरे में बंगाल की कानून व्यवस्था
हाल ही में पश्चिम बंगाल में छापा मारने गई ED की टीम पर हमला किया गया। TMC नेता और एक स्थानीय पंचायत नेता, शेख शाहजहां को बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों पर हमले के बाद से फरार बताया गया है। शाहजहां शेख और एक अन्य स्थानीय टीएमसी नेता शंकर आध्या पर छापा मारने गए अधिकारियों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस घटना में ईडी के दो अधिकारी घायल हो गए। इसके बाद ममता बनर्जी की सरकार और बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्षी दल सवाल खड़े कर रहे हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 January 2024 at 07:47 IST