अपडेटेड 27 March 2024 at 13:48 IST
चिट्ठी लिखकर दूंगा नोटिस का जवाब...CM ममता पर टिप्पणी को लेकर BJP ने दिलीप घोष से मांगा जवाब
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को लेकर विवादित टिप्पणी मामले में भाजपा ने दिलीप घोष को नोटिस जारी किया। भाजपा नेता ने कहा कि वो चिट्ठी लिखकर जवाब देंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिलीप घोष ने विवादित टिप्पणी की। इसे लेकर भाजपा की ओर से दिलीप घोष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। नोटिस को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि वो नोटिस का जवाब चिट्ठी लिखकर देंगे।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "मेरी भाषा को लेकर आपत्ति जताई गई है, मेरी पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है, अगर ऐसा है तो मैं इसके लिए दुखी हूं। पार्टी द्वारा जारी किए नोटिस का जवाब मैं आधिकारिक रूप से दूंगा। मुख्यमंत्री(ममता बनर्जी) के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह मेरा राजनीतिक बयान था, लेकिन मैं प्रश्न करूंगा कि आपके(TMC) पार्टी के नेता हमारे नेता(सुवेंदू अधिकारी) और उनके पिता को लेकर कई अपशब्द का प्रयोग कर चुके हैं, क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है?, TMC ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई? सुवेंदु अधिकारी एक पुरुष हैं, क्या इसलिए उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्द पर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई?"
घोष के किस बयान पर मचा बवाल
दरअसल, भाजपा नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जब गोवा जाती हैं तो कहती हैं कि गोवा की बेटी हैं। त्रिपुरा में वह खुद को त्रिपुरा की बेटी बताती हैं। पहले वह अपने पिता की पहचान करें।
बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जवाब
भाजपा नेता के इस बयान के बाद उनकी ही पार्टी के महासचिव की ओर से नोटिस जारी कर इस तरह की बयानबाजी का जवाब मांगा है। नोटिस में लिखा गया, आपका आज का दिया वक्तव्य अशोभनीय और असंसदीय है, जो भाजपा की परंपराओं के विपरीत है। पार्टी ऐसे वक्तव्यों की निंदा करती है। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर आप शीघ्र इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दें और उचित कार्यवाही करें।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 11:00 IST