अपडेटेड 21 August 2022 at 15:52 IST

West Bengal: आसनसोल और बनगांव में उपचुनाव हिंसा; बीजेपी विधायक ने मारपीट का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बनगांव में रविवार को दो वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान के दौरान हिंसा भड़क गई।

Follow :  
×

Share


| Image: self

पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बनगांव में रविवार को दो वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान के दौरान हिंसा भड़क गई। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 4 और बनगांव नगर पालिका के वार्ड 14 के लिए उपचुनाव रविवार 21 अगस्त को चल रहे थे। जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

बनगांव के गांधी कॉलोनी इलाके में तनाव व्याप्त है, भाजपा ने टीएमसी पर 'बाहरी' मतदाताओं को लाकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार पर भी बनगांव में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा शारीरिक हमला करने का आरोप लगाया गया था। अभी तक कोई औपचारिक पुलिस शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बनगांव नगर पालिका के टीएमसी पार्षद नारायण घोष पूरी घटना का नेतृत्व करते नजर आए।

इस बीच भाजपा समर्थकों ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगाते हुए बनगांव में जीटी रोड इलाके को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों में बनगांव उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया, बनगांव दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार और कल्याणी निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक अंबिका रॉय शामिल थे।

इसी तरह, आसनसोल में जहां टीएमसी के संजय चक्रवर्ती के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद एक नए पार्षद के चुनाव के लिए चुनाव चल रहे हैं, टीएमसी और भाजपा समर्थकों के समूहों के बीच झड़पें हुईं।

भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने टीएमसी पर उपचुनावों में वोटों में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'हम यह देखने आए थे कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है या नहीं, लेकिन टीएमसी समर्थकों ने हम पर हमला कर दिया। टीएमसी वोटों में धांधली कर रही है।'

आसनसोल और बनगांव नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव

इससे पहले 2 अगस्त को, पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने अधिसूचित किया था कि आसनसोल और बनगांव के दो नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 21 अगस्त को होंगे। आसनसोल पश्चिम बर्धमान जिले के अंतर्गत आता है, बनगांव उत्तर 24-परगना जिले के अंतर्गत आता है।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो आसनसोल से टीएमसी के विधान उपाध्याय ने बीजेपी के दिलीप चक्रवर्ती, सीपीआईएम के शुभासिस मंडल और कांग्रेस के सोमनाथ चट्टोपाध्याय को मैदान में उतारा है, जबकि बोनगांव में टीएमसी के पपई राहा को बीजेपी के अरूप पाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।

इसे भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना; कहा- 'मुख्य मुद्दे से भटक रहे हैं'

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 21 August 2022 at 15:51 IST