अपडेटेड 17 November 2022 at 15:15 IST
VIDEO: बजाने गए थे राष्ट्र गीत… चल गया नेपाल का गीत; एक बार फिर ट्रोल हुए Congress नेता Rahul Gandhi
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बड़ रही है, लेकिन इस बीच राहुल का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
Congress Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बड़ रही है, लेकिन इस बीच राहुल का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो (Congress leader Rahul Gandhi trolled) रहे वीडियो में राहुल गांधी लोगों को जब राष्ट्रगान के लिए बोलते है तो अचानक से कोई ओर गीत बज जाता है। जिसके बाद वायरल वीडियो को लेकर लेकर बीजेपी पार्टी (BJP party) कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोल रही हैं।
इसे भी पढ़ें : MP: Kamal Nath के ‘मंदिर’ जैसा केक काटने पर बवाल, CM Shivraj Singh Chouhan ने बोला बड़ा हमला
केरल और कर्नाटक के बाद भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र जा पहुंची है। महाराष्ट्र के वाशिम में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में जब (Congress leader Rahul Gandhi trolled) कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और नाना पटोले सहित कांग्रेस नेताओं के साथ एक मंच पर खड़े दिखाई होते हुए माइक पर 'राष्ट्रीय गीत' बजाने की घोषणा करते है, तो अचानक से भारत के बजाय नेपाल का राष्ट्रगान- 'सायं ठूंगा फूल का' बजने लगता है।
इसे भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: श्रद्धा के इंसाफ के लिए UP में राष्ट्रीय चेतना मिशन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन; बोले- ‘जल्द हो फांसी’
बता दें कि महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नीतेश राणे ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें राहुल गांधी को ये कहते हुए सुना ( Rahul Gandhi trolled) जा सकता है कि अब राष्ट्रगीत बजेगा, इसके कुछ ही देर बाद राष्ट्रगीत की जगह कुछ और (Congress Bharat Jodo Yatra) ही गाना बजना शुरू होता है, जिससे राहुल गांधी भी नाराज दिखते हैं। बीजेपी नेता ने इसे कॉमेडी सर्कस बताया। उनके अलावा तमिलनाडु से बीजेपी नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए पूछा- ये क्या है?
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 17 November 2022 at 15:15 IST