अपडेटेड 8 April 2025 at 16:46 IST

Waqf Law: 'हम जो कहते हैं वो करते हैं, क्योंकि BJP के नेता गुर्दा और जिगरा रखते हैं', कानून बनने पर फूले नहीं समा रहीं कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने नए वक्फ कानून पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कोई भी काम करने का जिगरा रखते हैं।

Follow :  
×

Share


Kangana Ranaut | Image: x/ani

Kangana Ranaut: राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है, लेकिन इसे लेकर चल रही बयानबाजी जारी है। अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता कोई भी काम करने का जिगरा रखते हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद अब वक्फ बिल कानून बन गया है। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। अगले दिन बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। यहां भी लंबी और सार्थक चर्चा के बाद रात करीब 2:50 बजे बिल को पास कर दिया गया। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। सरकार की ओर से बताया गया है कि यह वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला विधेयक है। इसका मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाना और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करना है।

हमारे नेताओं में जिगरा है- कंगना रनौत

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने आज, 8 मार्च को हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल को लेकर कहा कि 'हमारे (बीजेपी) नेता कोई भी काम करने का गुर्दा और जिगरा रखते हैं। वो (विपक्ष) कहते हैं कि हमें सासंद नहीं दिख रही हैं। मैं कहती हूं कि कैसे दिखूंगी जब मैं संसद में होती हूं।'

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की दुर्दशा की- MP

उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की दुर्दशा की है। इससे बड़ी पीड़ा होती है। मैं अपने मनाली वाले घर में रहती भी नहीं, इसके बावजूद उस घर का बिजली बिल एक लाख रुपये आया है।

इशारों-इशारों में विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना

कंगना ने बिना नाम लिए विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोलते हुए कहा, 'उन्हें मंडी के लोगों से जो हार मिली है, अभी तक भी वह उसे समझ नहीं पाए हैं। वह अभी तक सदमे में हैं। लेकिन अब काफी समय हो चुका है। उन्हें इस सदमे से निकल जाना चाहिए और इसे स्वीकार कर लेना चाहिए कि उन्हें लोगों ने नकार दिया है।'

भेड़ियों के चंगुल से प्रदेश को निकालना हमारी जिम्मेदारी- कंगना

उन्होंने आगे कहा कि 'हमारे देश में मोदी और भगवा लहर है। इसके बावजूद हमें यह देखकर पीड़ा होती है कि हमारे प्रदेश में कांग्रेसियों ने इतनी दुर्दशा कर रखी है। मेरे मनाली वाले घर में एक लाख रुपये बिजली का बिल आया है जहां मैं रहती भी नहीं हूं। एजेंसियां समोसे की जांच कर रही हैं। जो हो रहा है उसे लेकर हमें शर्मिंदगी महसूस होती है। लेकिन हमारा दायित्व है कि हमें देश और प्रदेश को नीति के रास्ते पर चलाना है। हमें इन भेड़ियों (कांग्रेस) के चंगुल से हमारे प्रदेश को निकालना है।'

यह भी पढे़ं: Waqf की 71 करोड़ की जमीन पर अतीक का कब्जा, मिट्टी तक खोदकर बेच डाला था
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 16:46 IST