अपडेटेड 4 April 2025 at 13:25 IST
Waqf Bill: वक्फ बिल पर JDU ने NDA का दिया साथ तो नीतीश की पार्टी में आया भूचाल, ताबड़तोड़ चार नेताओं ने दिया इस्तीफा
Waqf Bill: वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश कुमार चके लिए महंगा साबित हो रहा है। दरअसल, एक के बाद एक अबतक 4 विकेट गिर गए। यानि कि 4 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया।
वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद से बिहार के सियासी गलियारों की हलचल बढ़ी हुई है। असल में वक्फ बि के समर्थन को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में उथल-पुथल मचा हुआ है। लगातार 4 नेताओं ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार को एक के बाद एक झटका मिला है। एम राजू नैयर वक्फ बिल के समर्थन से नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया है।
JDU को एक और झटका देते हुए एम राजू नैयर ने इस्तीफा दे दिया। वे वक्फ संशोधन विधेयक के लिए पार्टी के समर्थन के कारण पार्टी छोड़ने वाले चौथे नेता बन गए हैं। उनके इस्तीफे के बाद तीन अन्य मुस्लिम नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया। राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा, "वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और उसके समर्थन में आने के बाद मैं JDU से इस्तीफा देता हूं। मैं JDU द्वारा मुसलमानों पर अत्याचार करने वाले इस काले कानून के पक्ष में मतदान करने से बहुत आहत हूं। मैं JDU युवा के पूर्व राज्य सचिव पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मैं माननीय CM नीतीश कुमार को एक पत्र भेजकर मुझे सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध करता हूं।"
राजू नैयर के अलावा इन तीनों ने दिया इस्तीफा
राजू नैयर के अलावा तबरेज़ सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज़ मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शाहनवाज मलिक ने इस्तीफे में लिखा, "नीतीश कुमार ने वक्फ पर समर्थन दिया है यह बहुत ही अफसोस की बात है। इसकी वजह से मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं। जिस तरह से ललन सिंह ने तेवर के साथ अपनी बात रखी है यह हम लोगों के लिए बहुत ही दुखद है। बहुत इंतजार के बाद, बहुत उम्मीद के बाद, सारी बात सामने आने के बाद हम मुसलमानों का दिल टूटा है। जेडीयू और नीतीश कुमार दोनों को अलविदा कहता हूं।"
वहीं कासिम अंसारी के अलावा बिहार में सिए मोहम्मद तरबेज सिद्दीकी अलीग ने भी JDU से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने से पहले तक मोहम्मद सिद्दीकी पार्टी में अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को त्यागपत्र में लिखा, “वक्फ संशोधन बिल के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है।”
JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा
हालांकि, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया कि न तो पूर्वी चंपारण के रहने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी और न ही जमुई निवासी नवाज मलिक पार्टी के पदाधिकारी हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 13:25 IST