अपडेटेड 17 August 2024 at 09:48 IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की दो-दिवसीय यात्रा के तहत शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे।

Follow :  
×

Share


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ | Image: X@VPIndia

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की दो-दिवसीय यात्रा के तहत शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने आरजीआई हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया कि उपराष्ट्रपति एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कान्हा शांतिवनम के लिए रवाना हो गए। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि धनखड़ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में 17 अगस्त को अक्षरा विद्यालय परिसर और कौशल विकास केंद्र, स्वर्ण भारत ट्रस्ट और मुप्पावरपु फाउंडेशन का दौरा करेंगे। 

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि धनखड़ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में 17 अगस्त को अक्षरा विद्यालय परिसर और कौशल विकास केंद्र, स्वर्ण भारत ट्रस्ट और मुप्पावरपु फाउंडेशन का दौरा करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया कि धनखड़ 17 अगस्त को आंध्र प्रदेश के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट की 23वीं वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 09:48 IST