अपडेटेड 16 March 2025 at 19:02 IST
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, ऐलान करते हुए हो गए भावुक- VIDEO
Uttarakhand News : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने का ऐलान किया है।
Prem Chand Aggarwal Resigned : उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान उनके द्वारा की गई अपशब्द वाली टिप्पणी के बाद पूरे उत्तराखंड में उनके पुतले फूंके जा रहे थे। बजट सत्र के दौरान विधानसभा में दिए गए उनके विवादित बयान से पूरे राज्य में भारी नाराजगी देखने को मिली थी।
खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित केंद्र नेतृत्व भी अग्रवाल से नाराज चल रहा था। प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने का ऐलान किया है, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। उत्तराखंड में ‘पहाड़-मैदान’ को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद पिछले कुछ समय से वो विरोध का सामना कर रहे थे।
भावुक हुए प्रेमचंद अग्रवाल
प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा देने से पहले मुजफ्फरनगर में राज्य आंदोलनकारियों की शहीद स्मारक पर पहुंचकर उन्हें नमन किया था। इस्तीफा देने से पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए प्रेमचंद अग्रवाल भावुक हो गए और फफक-फफक रोने लगे। उन्होंने उत्तराखंड के अलग राज्य के लिए 1994 आंदोलन में किए अपने संघर्ष और योगदान को भी याद दिलाया।
बतादें, 21 फरवरी को बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्षी विधायकों के साथ बहस करते हुए विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘क्या यह राज्य पहाड़ियों के लिए बनाया गया है?’ इस दौरान उनके मुंह से एक अपशब्द भी निकल गया था। इसके बाद से लगातार राज्य में आक्रोश फैल गया और उनके इस्तीफे की मांग उठ रही थी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 17:55 IST