अपडेटेड 16 July 2024 at 17:00 IST
दिल्ली पहुंचे केशव मौर्य, सरकार से संगठन बड़ा है- बयान के बाद पार्टी अध्यक्ष नड्डा से होगी मुलाकात!
डिप्टी सीएम मौर्य दिल्ली में BJP चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात को लेकर UP के सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) मंगलवार (16 जुलाई) को दिल्ली (Delhi) पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम मौर्य दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात को लेकर उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल है और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके पहले लखनऊ में हुई मीटिंग के बाद केशव मौर्य ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'संगठन सरकार से बड़ा है और हमेशा रहेगा।' लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में खराब प्रदर्शन के बाद लखनऊ में बीजेपी की ये पहली बैठक थी जिसमें हार-जीत को लेकर मंथन किया गया था।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी में संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था और हमेशा रहेगा। वहीं, इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी बात रखी कार्यकर्ताओंम जोश भरा। सीएम योगी ने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा था, 'लोकसभा चुनाव का परिणाम जो भी आया, उसे लेकर बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है। हमने काम किया है और प्रदेश को माफियाओं से मुक्त किया है और अब यूपी में सुरक्षा का माहौल है। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया है।'
लोकसभा में हार के बाद BJP की चिंतन बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी की करारी हार भारतीय जनता पार्टी ने बैठक कर चिंतन किया। इस चिंतन बैठक में बीजेपी ने लखनऊ में कार्य समिति की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसी दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ऐसा बयान दे दिया कि पूरे सूबे में इसकी काफी तेजी से चर्चा हो रही है।
मैं पहले कार्यकर्ता बाद में डिप्टी CM- केशव प्रसाद मौर्य
बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने बयान में कहा था, ‘मैं सदा कहता था और यहां कार्यसमिति, प्रदेश और देश के नेतृत्व के सामने कह रहा हूं कि संगठन सरकार से बड़ा है। संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है। संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा। पार्टी के कार्यकर्ता के नाते, मैं कहता हूं कि मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं, पहले कार्यकर्ता हूं।’ उन्होंने कहा कि हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है। कार्यकर्ता ही मेरा गौरव और मेरा अभिमान है।
यह भी पढ़ेंः UP चुनाव नतीजों पर BJP में मंथन: 'संगठन सरकार से बड़ा है',डिप्टी CM केशव मौर्य के बयान के हैं मायने?
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 16:43 IST