अपडेटेड 10 September 2024 at 14:40 IST
'हिंदू मुसलमान करते हैं, उनका दिल जिन्ना से भी काला है...', Asaduddin Owaisi पर भड़के गिरिराज सिंह
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संशोधन बिल पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोग देश में गृहयुद्ध छिड़वाना चाहते हैं।
BJP नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संशोधन बिल पर दिए बयान पर तीखा पलटवार किया है। गिरिराज ने ओवैसी के बयान को मुसलमानों को भड़काने वाला बताया है और आरोप लगाया कि ऐसे लोग देश में गृहयुद्ध छिड़वाना चाहते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जब-जब ओवैसी जैसे दुष्ट जन्म लेते हैं तब तक कोई देव स्वरूप जरूर पैदा होता है।
दरसअल, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार की ओर से पेश किया गया वक्फ संशोधन विधेयक 2024 अनुच्छेद 25, 26 और 29 का उल्लंघन है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इससे समानता के अधिकार का भी उल्लंघन होता है। ओवैसी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, वक्फ बोर्ड में क्या मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए? क्या सुन्नी मुसलमान गरीब मुसलमान का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए? वक्फ बोर्ड क्या कोई जमीन हड़प्पा आंदोलन है ।
ओवैसी का दिल जिन्ना से भी काला है-गिरिराज सिंह
रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा ओवैसी संसद में पुराने सदस्य हो गए हैं। बैरिस्टर भी है, लेकिन उनका दिल जिन्ना से भी काला है। वह भारत को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। हिंदू मुसलमान करते हैं। ओवैसी मुसलमान को भड़काने का काम जरुर कर सकते हैं, देश को तोड़ने का काम जरूर कर सकते हैं। मगर जब-जब ओवैसी जैसे दुष्ट जन्म लेते हैं तब तक कोई देव स्वरूप जरूर पैदा होता है ।
ये कांग्रेस के साथ मिलकर भारत को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं-गिरिराज
गिरिराज सिंह ने आगे कहा,वक्फ बोर्ड और मस्जिद से क्या ताल्लुक है। वक्फ बोर्ड एक संस्था है। ओवैसी को पता होना चाहिए कि जिस भारत में बंटवारे के बाद ढाई से 3 हजार मस्जिद थे आज मस्जिदों की संख्या 3 लाख से ऊपर हो गई है। फिर भी ऐसे लोग देश को गाली दे रहे हैं। ये ऐसे लोग हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करने की कोशिश कर रहे हैं। कभी जुबान नहीं खुली होगी कि पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर टूट गए। ये कांग्रेस के साथ मिलकर भारत को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं।
वक्फ संशोधन ओवैसी ने क्या कहा?
वक्फ संशोधन विधेयक पर ओवैसी ने कहा कि इस बिल का एकमात्र उद्देश्य मुस्लिमों से वक्फ संपत्तियां छीनना। हिंदू एंडोमेंट एक्ट, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी या ईसाइयों के लिए ऐसा बिल कभी पेश नहीं किया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने QR कोड जारी कर अपील की है. वक्फ एनआरसी साबित होने वाले इस बिल के खिलाफ लोगों को अपने सुझाव देने होंगे। AIMPLB ने देश भर में विरोध प्रदर्शन और बैठकें आयोजित करने का फैसला किया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 September 2024 at 14:40 IST