अपडेटेड 25 August 2024 at 17:36 IST

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर BJP ने कांग्रेस को घेरा, बोली- हिमाचल में अबतक लागू क्यों नहीं की OPS?

यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर हो रही सियासत के बीत बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा और कहा कि हिमाचल में अबतक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू क्यों नहीं की?

Follow :  
×

Share


रवि शंकर प्रसाद का कांग्रेस पर निशाना | Image: PTI

मोदी कैबिनेट ने 24 अगस्त 2024 को यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी। इसे लेकर देश में राजनीतिक दलों द्वारा जमकर सियासत की जा रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जमकर घेरा है।

बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा, "2004 में न्यू पेंशन स्कीम बनी। उस समय व्यापक चर्चा हुई थी। NPS को कई कांग्रेस के सरकारों ने भी समर्थन किया था। हमारे प्रधानमंत्री मांगों को समझते हैं और संवेदनशील रहते हैं। पिछले साल ही सोमनाथन जी की अध्यक्षता में कमेटी बनी और उनकी रिपोर्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दी।"

मौत के बाद परिवार को मिलेगा 60 फीसदी वेतन: BJP

उन्होंने कहा कि आपके रिटायर्मेंट के साल के 12 महीने का जो एवरेज होगा उसका 50 फीसदी मिलेगा। अगर आप 25 साल की सेवा पूरी किए तो इसका पूरा लाभ मिलेगा। अगर आप गुजर गए तो आपके परिवार को भी 60 फीसदी का पेंशन मिलेगा।

पहले सरकार 14 फीसदी फंडिंग करती थी अब 18 फीसदी...: BJP

बीजेपी नेता ने बताया कि ये पूरी फंडिंग भारत सरकार करेगी। पहले 10 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी से और 14 फीसदी सरकार द्वारा किया जाता था। अब 10 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी से और 18 फीसदी भारत सरकार के द्वारा फंडिंग की जाएगी।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "देश के कर्मचारी देश के लिए काम करते हैं, बगैर ये सोचे कि सत्ता में कौन है। उनके कामों के कारण देश आगे बढ़ता है। यहीं पीएम मोदी ने भी कहा है। मोदी सरकार कैसे काम करती है, सोच समझकर विचार करके काम करती है। और जो भी करती है वो जनहित में होता है।"

बीजेपी ने कांग्रेस से दागे सवाल

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "घोषणा वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ घोषणा ही करेगी कि अमल में लाने का भी काम करेगी। आज भाजपा के मंच से पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस ने बीते दो सालों में ओल्ड पेंशन स्कीम को भारतीय राजनीति में एक बड़ा तूफान बनाया था। आपकी सरकार ने हिमाचल में अभी तक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया क्या?"

कांग्रेस में नहीं बची शर्म: BJP

बीजेपी नेता ने कहा, "आपने कर्नाटक के चुनाव में चालाकी दिखाई। आपने कहा कि 2006 के पहले के जो कर्मचारी हैं, उन्हीं के लिए करेंगे। उनकी संख्या कितनी है? सिर्फ 13 हजार। तेलंगाना में तो हल्के से कहा गया। अभी जो लोकसभा का चुनाव हुआ उसमें तो मेनिफेस्टो में भी मेंशन करने की शर्म नहीं बची।"

इसे भी पढ़ें; पहले इजरायल ने दी वॉर्निंग, फिर तबाह कर दिए हिजबुल्लाह के सौ से ज्यादा ठिकाने

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 August 2024 at 17:36 IST