अपडेटेड 29 December 2023 at 20:12 IST
'असम के लोगों के लिए बड़ी जीत', उल्फा से समझौते के बाद रिपब्लिक से बोले सीएम हिमंता
Assam: उल्फा के साथ शांति समझौते के बाद असम के सीएम हिमंता ने रिपब्लिक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की।
Assam ULFA Peace Aggrement: उल्फा (United Liberation Front of Assam) के साथ शांति समझौते के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने रिपब्लिक के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। सीएम हिमंता ने इसे असम के लोगों के लिए बड़ी जीत बताई है। बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम, उल्फा (ULFA) और केंद्र के बीच इस शांति समझौतेपर हस्ताक्षर किया गया। उन्होंने कहा कि यह असम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में असम में शांति की प्रक्रिया जारी है। हमने बोडो, कार्बी और आदिवासी विद्रोही समूह के साथ समझौता किया। असम सीएम ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह शांति समझौता हो पाया है।
'ULFA आंदोलन में 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी हुए शहीद'
Republic के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम बिस्वा ने कहा, "उल्फा आंदोलन 1987 में शुरू हुआ तब से कई लोगों की जान चली गई। इस पूरे दौर में 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। ये शांति समझौता असम के लोगों के लिए बड़ी खबर है।"
वहीं उल्फा चीफ को लेकर असम सीएम ने कहा, "यह समझौता परेश बरुआ के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। असम ने एक शांत क्रांति (Silent Revolution) देखी है। 126 निर्वाचन क्षेत्रों में से 105 सुरक्षित थे। यह शांति समझौता सुनिश्चित करता है कि समझौते के माध्यम से असम के राजनीतिक अधिकारों को बनाए रखा जाएगा।"
उल्फा समझौते से कौन सी बाधा आई?
असम सीएम ने के अनुसार इस समझौते की वजह के एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में ना जाने की एक परेशानी खड़ी कर दी है। उनका कहना है कि इस समझौते ने एक बाधा डाल दी है कि कोई भी एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में नहीं जा सकता है और खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं कर सकता है जब तक कि आपके पास दूसरे में ठोस ग्राउंड संपत्ति न हो। इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के साथ, असम में पूरी तरह से शांति होगी और यह शांति को मजबूत करेगा और शांति अन्य पूर्वोत्तर राज्य भी असम की ओर देख रहे हैं।
ये बदलाव का समय है…: सीएम हिमंता
असम सीएम हिमंता ने कहा, “अब एक नया नॉर्थ ईस्ट देखने को मिलेगा। यह बदलाव का क्षण है। यह ऐतिहासिक समझौता विरोध करने वालों को भी साथ लेकर आएगी।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 December 2023 at 19:38 IST