अपडेटेड 13 February 2025 at 10:03 IST

टीएमसी सांसदों के गुरुवार को राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने की संभावना

TMC and President Murmu: टीएमसी सांसदों के बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने की संभावना है।

Follow :  
×

Share


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू | Image: X

TMC and President Murmu: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में करीब 12 सांसद शामिल होंगे। उसने बताया कि बैठक का समय अभी तय नहीं हुआ है और इसका एजेंडा भी ज्ञात नहीं है।

टीएमसी नेताओं ने पहले कहा था कि वे पिछले साल सितंबर में पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा पारित अपराजिता महिला और बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

विधेयक में बलात्कार पीड़िता की मौत होने या उसके अचेत अवस्था में चले जाने पर दोषी को मृत्युदंड देने का प्रावधान है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस विधेयक को मुर्मू के पास भेजा है।

टीएमसी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और कुछ अन्य केंद्रीय योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के लंबित बकाये का मुद्दा भी उठाती रही है।

ये भी पढ़ें: Manipur: नगा समुदाय ने सीमा पर बाड़ लगाने और FMR को खत्म करने के खिलाफ निकाली रैली

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 10:03 IST