अपडेटेड 17 December 2025 at 16:13 IST

संसद में ई-सिगरेट पीने पर खूब मचा था बवाल, अब चेहरा भी आ गया सामने, BJP ने शेयर कर दिया VIDEO; बुरे फंसे TMC सांसद कीर्ति आजाद

E-Cigarette Controversy : संसद में ई-सिगरेट पीने का मामला गरमा गया है। आरोप और लिखित शिकायत के बाद अब BJP ने TMC सांसद कीर्ति आजाद का वीडियो शेयर कर दिया है।

Follow :  
×

Share


संसद में ई-सिगरेट पीने का मामला गरमाया | Image: Republic

Vaping Controversy In Parliament : लोकसभा में BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद का बिना नाम लिए, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से ई-सिगरेट (वेप) पीने की शिकायत की थी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष के कहने पर अनुराग ठाकुर ने स्पीकर को लिखित में शिकायत भी दी थी। अब BJP ने संसद की कार्यवाही के दौरान ई-सिगरेट पीते हुए TMC सांसद का वीडियो जारी कर दिया है।

BJP नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें TMC सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद सदन के अंदर छुपकर कुछ पीते हुए नजर आ रहे हैं। BJP का आरोप है कि वो ई-सिगरेट पी रहे थे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी वीडियो में कीर्ति आजाद को संसद सत्र के दौरान हाथ को मुंह के पास ले जाते और संदिग्ध रूप से ई-सिगरेट का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है।

अनुराग ठाकुर ने की थी शिकायत

यह मामला सबसे पहले तब सुर्खियों में आया जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने 11 दिसंबर, 2025 को लोकसभा में एक TMC सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस पर कार्रवाई की मांग की थी। अब बीजेपी ने वीडियो सार्वजनिक कर दावा किया है कि वो आरोपी सांसद कीर्ति आजाद हैं।

ममता बनर्जी से किया सवाल

वीडियो में कीर्ति आजाद हेडफोन लगाए बैठे नजर आ रहे हैं और बार-बार अपनी हथेली में कुछ छिपाकर मुंह की ओर ले जा रहे हैं, जो ई-सिगरेट पीने के जैसा लग रहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि ऐसे लोगों के लिए नियम-कानून का कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपने सांसद के इस कृत्य पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

भारत में पूर्ण प्रतिबंध है ई-सिगरेट

भारत में ई-सिगरेट पर 2019 से पूर्ण प्रतिबंध है। इसके अलावा, संसद भवन परिसर में किसी भी प्रकार का धूम्रपान सख्ती से वर्जित है। इस घटना ने संसद की गरिमा और नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी का कहना है कि यह लोकतंत्र के मंदिर का अपमान है और ऐसे आचरण पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। TMC की ओर से इस आरोप पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

ये भी पढ़ें: Surat Chemical Factory Fire: केमिलकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आकाश में कई मीटर तक उठ रही लपटें और धुएं का गुबार

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 16:13 IST