अपडेटेड 29 March 2021 at 17:10 IST
बुजुर्ग महिला की मौत पर बीजेपी नेता देबाश्री चौधरी ने ममता बनर्जी को घेरा, कहा- ये कैसी मां, माटी की सरकार है?
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में एक महीने पहले TMC कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से एक भाजपा कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां की पिटाई की थी।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में एक महीने पहले TMC कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से एक भाजपा कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां की पिटाई की थी, जिसके बाद आज उस 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिसके बाद बंगाल की राजनीति काफी तेज हो गई है।
बीजेपी ने एक बार फिर से राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा का मुद्दा उठाया और TMC पर वार किया। वहीं अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता देबाश्री चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला किया है। देबाश्री ने कहा है कि, 'जिस सरकार ने मां, माटी, मानुष का नारा लगाकर दस साल राज किया है, उसी सरकार की पार्टी के हाथों एक मां की मौत! पश्चिम बंगाल की माटी आज रक्त रंजित है। चुनाव के दौरान भी दो-तीन दिन में चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है, ये कैसी मां, माटी की सरकार है?।'
बता दें, बुजुर्ग महिला की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए दुख जताया है। गृह मंत्री ने बंगाल में हिंसा का जिक्र करते हुए TMC पर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ''बंगाल की बेटी शोवा मजुमदार जी के निधन से हम सब दुखी हैं, जिन्हें TMC के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था। उसके परिवार का दर्द और घाव लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा।''
राजनीतिक हिंसा बंगाल में इस बार एक चुनावी मुद्दा है। TMC-BJP के नेता एक दूसरे पर अपने कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि राज्य में उनके 130 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। वहीं ममता बनर्जी ने बीजेपी पर राज्य में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है।
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में विशाल रोड शो किया। वहां पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। पूरबा मेदिनीपुर जिले की इस सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा। TMC अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह गुरुवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी। बता दें, दूसरे चरण के लिए मतदान 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा।
Published By : Gaurav Kumar
पब्लिश्ड 29 March 2021 at 17:10 IST