अपडेटेड 19 January 2023 at 17:35 IST
Telangana: बंदी संजय कुमार ने KCR पर लगाया राजनीतिक बदले का आरोप, बोले- ‘वो परिवार को भी नहीं बख्शते’
तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार के बेटे पर कॉलेज में एक छात्र को कथित रूप से पीटने के आरोप में बंदी भागीरथ साई के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
Telangana: तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार (Telangana BJP chief Bandi Sanjay Kumar) के बेटे बंदी भागीरथ साई (Bandi Bhagirath Sai) पर कॉलेज में एक छात्र को कथित रूप से पीटने के आरोप में के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई। बंदी भागीरथ साई के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद बंदी संजय कुमार से रिपब्लिक टीवी ने बात की। भागीरथ इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष का छात्र है, भागीरथ के खिलाफ डुंडीगल पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 323, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
रिपब्लिक टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बंदी संजय कुमार ने छात्र पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बीआरएस सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया साथ ही केसीआर पर बच्चों और परिवारों को राजनीतिक मामले में घसीटने का आरोप भी लगाया।
तेलंगाना बीजेपी चीफ ने रिपब्लिक से कहा, “मेरे बेटे ने सरेंडर कर दिया है। अगर उसने कुछ गलत किया है तो पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, घटना तीन महीने पहले की है। यह घटना 4 से 6 महीने पहले की है और वीडियो अब वायरल हो रहा है। जब यह वीडियो सामने आया तो मैं एक पार्टी मीटिंग में था जब मेरी पत्नी ने फोन किया और मुझे इसके के बारे में जानकारी दी। इस मामले में FIR दर्ज की गई और अगले दिन मैं अपने बेटे के साथ पुलिस स्टेशन गया, पुलिस मुझे बताया कि वे अभी भी सबूत के टुकड़े इकट्ठा कर रहे हैं। यह मामला छात्रों के बीच एक छात्रा के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार को लेकर हुआ।”
KCR सरकार पर हमला बोलते हुए तेलंगाना बीजेपी चीफ ने कहा कि “मेरी एक ही गुजारिश है कि ये सभी कॉलेज के छात्र हैं और इससे इनकी जिंदगी खराब हो जाएगी। केसीआर को पोते पर भी कुछ आरोप लगाए गए हैं, मेरे हिसाब से परिवार और बच्चों को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। केसीआर बच्चे, महिलाएं या परिवार किसी को भी नहीं बख्शते। अगर वे मुझसे लड़ना चाहते हैं तो लड़ें लेकिन इस तरह की ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर मेरा बेटा दोषी पाए जाता है तो पुलिस कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।”
तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार ने कहा कि “मेरे लिए देश सबसे पहले, पार्टी बाद में और परिवार सबसे बाद में आता है।”
जब उनसे यह पूछा गया कि उनके बेटे को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, इस पर बंदी संजय कुमार ने कहा कि “यह बीआरएस सरकार और पुलिस का काम है, मैंने अपने बेटे को FIR दर्ज होने के एक दिन बाद ही थाने भेज दिया, मगर उन्होंने गिरफ्तार नहीं किया। मैं उसे गिरफ्तार नहीं कर सकता। वे सभी दोस्त बन गए हैं और वे एक साथ थाने आए थे। कुछ छात्रों पर हमला करना पूरी तरह से गलत है।”
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 January 2023 at 17:35 IST