अपडेटेड 15 February 2025 at 17:04 IST

'स्वर्ग नहीं है तो आपने महाकुंभ में परिवार संग डुबकी क्यों लगाई', अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर चक्रपाणि ने अखिलेश को घेरा

स्वामी चक्रपाणि ने कहा, 'ये तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, आप जैसे लोगों के लिए तो माया मिली न राम जैसी स्थिति बन गई। न सत्ता मिलेगी न स्वर्ग'

Follow :  
×

Share


अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर चक्रपाणी ने अखिलेश को घेरा | Image: Republic

अफजाल अंसारी का महाकुंभ को लेकर के जिस तरह से टिप्पणी की है वो पूरी तरह से निंदनीय है। उनकी इस टिप्पणी के बाद उनकी पार्टी के अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने जिस प्रकार से साइंस का उदाहरण देते हुए कहा है कि जो साइंस पढ़ा है वो जानता है कि स्वर्ग और नरक नहीं है। तो फिर मेरा ये पूछना था अखिलेश जी से कि माननीय आपने जाकर डुबकी क्यों लगाई। खुद तो गए ही संगम तट पर डुबकी लगाने परिवार को भी साथ ले जाकर डुबकी क्यों लगवाई। आस्था नहीं है तो फिर क्यों वहां गए, इसका मतलब है कि आप हिन्दू और सनातन धर्म के मानने वालों के वोट के लिए ये दिखावा करने वहां गए।

'ये तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, आप जैसे लोगों के लिए तो माया मिली न राम जैसी स्थिति बन गई। न सत्ता मिलेगी न स्वर्ग। भगवान चित्रगुप्त महाराज भी वहां पर आपके और अफजाल अंसारी के कर्मों का लेखा-जोखा लिख रहे हैं। इस तरह की भावना अगर आपकी रहेगी तो निश्चित रूप से ये दुर्भाग्यपूर्ण है और ये ठीक बात नहीं है अफजाल अंसारी जी को सोचना चाहिए वो एक इस्लाम को मानने वाले व्यक्ति हैं और किसी हिन्दू सनातनी पर बार-बार टिप्पणी कर रहे हैं वो निंदनीय है और उस परिस्थिति में जब उनके नेता खुद और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सभी लोग जाकर महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं इसका मतलब आप सबकी भावना को आहत कर रहे हैं।'


अपने शब्द वापस लें अफजाल अंसारीः स्वामी चक्रपाणि  

स्वामी चक्रपाणि इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने अफजाल अंसारी और अखिलेश यादव पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'वो कहावत भी है कि चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे स्वामी प्रसाद मौर्य बोलते थे दूसरे समर्थन कर देते थे कोई विरोध करता था। अब तो ये हो गया कि अफजाल अंसारी महाकुंभ पर बोल देते हैं और माननीय अखिलेश जी उसे साइंस से जोड़ दे रहे हैं तो ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसकी निंदा करते हैं। समय रहते ही अखिलेश यादव जी और अफजाल अंसारी को अपने शब्द वापस लेने चाहिए।'


अखिलेश ने किया अफजाल का समर्थन

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अफजाल अंसारी के बयान का समर्थन करते हुए शुक्रवार (14 फरवरी) को वाराणसी में बयान दिया कि जिसने भी साइंस पढ़ी है वो जानते हैं कि न स्वर्ग होता है न नर्क होता है। लंबे समय से हम ये सुनते आए हैं इसीलिए हम मान लेते हैं। हम हिन्दू हैं जो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि देश-दुनिया को योगी सरकार महाकुंभ की तैयारी को दिखाना चाहती है, लेकिन कुंभ में जो भगदड़ हुई थी उसमें असल में कितने लोगों की जान गई और भगदड़ का कारण क्या था, यह नहीं बताना चाह रही है।


अफजाल ने महाकुंभ स्नान पर क्या टिप्पणी की?

समाजवादी पार्टी से गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित बयान दिया था। अफजाल ने कहा था कि ऐसी मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर सभी लोगों के पाप धुल जाते हैं। पाप धुल जाने का मतलब आगे बैकुंठ धाम का रास्ता खुल जाएगा। ऐसे में जो भीड़ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः अब तक नहीं गए महाकुंभ तो उठाएं लाभ, वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन...

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 17:04 IST