अपडेटेड 4 January 2024 at 16:32 IST

'बनने चले थे PM, मुंशी बन कर रह जाएंगे...' सुशील मोदी ने CM Nitish Kumar को लेकर ऐसा क्यों कहा?

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, 'INDI गठबंधन नीतीश को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के नाम पर लॉलीपॉप थमा रहा है।'

Follow :  
×

Share


सुशील मोदी | Image: PTI

गणेश पाठक

बिहार के पूर्व डिप्टी CM और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर नीतीश कुमार की PM उम्मीदवारी की चर्चा को लेकर उन पर हमला बोला है। रिपब्लिक भारत के साथ खास बातचीत में सुशील मोदी ने कहा, INDI गठबंधन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के नाम पर लॉलीपॉप थमा रहा है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर तंज
  • नीतीश की PM उम्मीदवारी पर क्या बोले सुशील मोदी
  • तेजस्वी के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार

संयोजक का मतलब मुंशी-सुशील मोदी 

सुशील मोदी ने आगे कहा, संयोजक का क्या मतलब होता है। मुंशी से ज्यादा उसकी कोई हैसियत नहीं होती है। संयोजक का हैसियत होता है टेलीफोन करना, मीटिंग बुलाना, मीटिंग को कोऑर्डिनेटर करना। यही काम होता एक संयोजक है। नीतीश ने बीजेपी का साथ इसलिए छोड़ा कि पार्टी उन्हें PM पद का उम्मीदवार नहीं बनाएगी।

सुशील मोदी ने कहा कि अब स्थिति ऐसी है कि महागठबंधन और कांग्रेस नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का उम्मीदवार बना दे तब तो समझ में आ सकता है, वह भी ब्लैकमेल करने के बाद बनेंगे। ब्लैकमेल कर रहे थे कि नहीं बनाएंगे तो मैं बीजेपी के साथ चला जाऊंगा, BJP का डर दिखाकर अब संयोजक बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार को तो इस पद को स्वीकार भी नहीं करना चाहिए। मगर नीतीश बेताब है कि कुछ भी मिल जाए, लेकिन उनकी बात कौन मानेगा यह सबसे बड़ा सवाल है।

नीतीश चंद दिनों के मुख्यमंत्री-सुशील मोदी

लोकसभा चुनावों पर चर्चा करते हुए सुशील मोदी ने कहा, वर्ष 2024 के चुनाव में INDIA गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। 2024 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा । वह चंद दिनों के मुख्यमंत्री हैं अपनी अंतिम पारी खेल रहे हैं।

तेजस्वी के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार

वहीं, तेजस्वी के राम मंदिर को लेकर दिए विवादित बयान पर सुशील मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्होंने कहा, तेजस्वी का बयान बहुत ही आपत्तिजनक है। राम इस देश और दुनिया के आस्था के प्रतीक है। 500 वर्षों के बाद भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इन लोगों को जलन हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन क्यों कर रहे हैं। कोई भी जाए कौन मना कर रहा है, निमंत्रण नहीं मिला है तो बाद में भी जा सकते है।  यह तिरुपति जा सकते हैं तो अयोध्या के राम मंदिर क्यों नहीं जा सकते हैं।

सुशील मोदी ने कहा, तेजस्वी का यह कहना है कि राम मंदिर की जगह अस्पताल बनना चाहिए तब तो देश में जो मंदिर, मस्जिद और जो गुरुद्वारे हैं उनको तोड़कर उनके जगह अस्पताल बना दें। अस्पताल भी उतना आवश्यक है जितना मंदिर। मन की बीमारी को अस्पताल दूर नहीं कर सकता है उसके लिए मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद चाहिए।


ED की कार्रवाई पर क्या बोले सुशील मोदी

विपक्षी नेताओं पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सुशील मोदी ने कहा, तेजस्वी,अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जिनको भी इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई ने समान भेजा है उनको आज नहीं तो कल जाना ही पड़ेगा। जानें से क्यों डर रहे हैं? जो सवाल पूछे जाएंगे उनका जवाब दें, जवाब देने से क्यों डरते हैं? अगर निर्दोष है निर्दोष को तो कोई गिरफ्तार नहीं कर लेगा। गंभीर आरोप है और नोटिस पर हाजिर नहीं होंगे तो बच नहीं पाएंगे। 

यह भी पढ़ें:  ये समन गैरकानूनी हैं, सही होगा तो करुंगा सहयोग- केजरीवाल

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 January 2024 at 16:27 IST