अपडेटेड 13 April 2025 at 09:19 IST
'जिहादियों के हाथों बिक गई ममता सरकार', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भड़के सुकांत मजूमदार; अभिषेक बनर्जी के बयान पर किया पलटवार
सुकांत मजूमदार ने निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में धर्मनिरपेक्षता की गोलियां खिलाकर पूरे हिंदू समाज को हाशिए पर धकेल दिया गया है।
West Bengal News: अब वक्फ कानून की आग में पश्चिम बंगाल जल उठा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सियासत भी चरम पर है। ममता
सरकार इसको लेकर चौतरफा घिर चुकी है। इस बीच TMC सांसद और CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग बंगाल को आग में झोंकना चाहते हैं। उनके इस बयान पर सुकांत मजूमदार ने जोरदार पलटवार किया और कहा कि ममता सरकार पूरी तरह से जिहादियों के हाथों बिक चुकी है।
वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान कई जगहों से हिंसा भड़कने की भी खबरें आ रही है। मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंसा में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है।
‘ये क्या हो रहा है, सरकार है या नहीं?’
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अभिषेक बनर्जी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, "आजादी के बाद से पिछले 75 सालों से हिंदू यही संवाद सुनते आ रहे हैं। धर्मनिरपेक्षता की गोलियां खिलाकर पूरे हिंदू समाज को हाशिए पर धकेल दिया गया है। हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास, दोनों पिता और पुत्र की मौत हो गई। क्या हो रहा है, सरकार है या नहीं?
उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार पूरी तरह से जिहादियों के हाथों बिक चुकी है। अभिषेक बनर्जी, जिन्हें न पश्चिम बंगाल के बारे में पता है और न ही मुर्शिदाबाद के बारे में, उछल-कूद कर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। मंत्री रहते हुए सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने हिंदुओं के खिलाफ जिस तरह के भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।"
कुछ लोग चाहते हैं बंगाल जल जाए- अभिषेक बनर्जी
इससे पहले मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर TMC सांसद अभिषेक बनर्जी से लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा था कि कुछ लोग चाहते हैं कि बंगाल जल जाए। उन्होंने कहा कि हमें शांति बनाए रखनी चाहिए और अफवाहों का शिकार नहीं होना चाहिए। कई लोग धर्म के नाम पर विभाजन के बीज बोकर बंगाल में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आज सभी से शांति बनाए रखने और बंगाल की सद्भाव की विरासत को बनाए रखने की अपील करता हूं। हम सभी को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।
BSF की 5 और कंपनियां तैनात
मुर्शिदाबाद जिले के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में पिता-पुत्र समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यहां लूटपाट के इरादे से घुसी भीड़ ने एक ही परिवार के दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र ने मोर्चा संभालते हुए वहां BSF की तैनाती बढ़ाई है। मुर्शिदाबाद में 300 जवानों के अलावा 5 और BSF की क तैनात की गईं।
वहीं हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि याद रखिए, जिस कानून के खिलाफ बहुत से लोग आंदोलन कर रहे हैं, उसे हमने नहीं बनाया। यह केंद्र सरकार ने बनाया, इसलिए जो जवाब चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए। इस दौरान फिर उन्होंने दोहराया किराज्य में वक्फ कानून लागू नहीं होगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 09:19 IST