अपडेटेड 17 September 2021 at 06:31 IST
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल; 27 विधायक रायपुर में हुए एकत्रित, दिल्ली के लिए हो सकते हैं रवाना
सूत्रों ने जानकारी दी कि 27 विधायक रायपुर के एक फाइव स्टार होटल में एकत्रित हुए हैं। ये विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में एक बार फिर खींचतान देखने को मिल रही है। इस बीच रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को सूत्रों ने जानकारी दी कि 27 विधायक (MLA) रायपुर के एक फाइव स्टार होटल में एकत्रित हुए हैं। ये विधायक दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो सकते हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिल सकते हैं। हालांकि ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के खेमें के हैं या फिर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव (Health Minister TS Dev) के ये स्पष्ट नहीं है। पिछले एक महीने से टीएस देव पार्टी पर '2.5 साल के फॉर्मूले' के तहत नया मुख्यमंत्री (Chhattisgarh New CM) बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं, हालांकि पार्टी की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
अभी कुछ दिन पहले भूपेश बघेल ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें राज्य सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है और जब वे उनसे ऐसा करने के लिए कहेंगे तो वह इस्तीफा दे देंगे।
टीएस देव पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए, छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्री ने कहा था, "जो लोग ढाई साल की बात कर रहे हैं, वे राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं और वे कभी सफल नहीं होंगे।"
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रक्षा कार्यालय परिसर का किया उद्घाटन, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के आलोचकों को दिया जवाब
वहीं टीएस देव ने अगले दिन ढाई साल के कार्यकाल के फार्मूले का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर अपने दावे को सही ठहराते हुए कहा था कि "यदि कोई व्यक्ति एक टीम में खेलता है, तो क्या वह कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचता? क्या आप एक नहीं बनना चाहेंगे?"
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बीच चल रही कलह को खत्म करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीएस देव और भूपेश बघेल दोनों को बुलाया था और दोनों के बीच की फैली कलह खत्म को करने के लिए व्यक्तिगत रूप से बैठकें की थीं। राहुल गांधी ने नेताओं से वादा किया था कि वह राज्य का दौरा करेंगे और विकास कार्यों को देखेंगे।
इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोधी किसानों को मिला सीएम भूपेश बघेल का समर्थन, बोले- 'छत्तीसगढ़ में आंदोलनकारियों का स्वागत'
2.5 साल का कार्यकाल फॉर्मूला
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीता था तो मुख्यमंत्री पद के चार दावेदार थे- भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत। इन चारों को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चर्चा के लिए बुलाया गया था और टीएस देव और भूपेश बघेल दो नामों पर मुहर लगाई थी। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल को बघेल और सिंह देव के बीच बांटने का फॉर्मूला सभी को खुश रखने के लिए बनाया गया है।
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 17 September 2021 at 06:31 IST