अपडेटेड 28 May 2023 at 18:26 IST

नए संसद के उद्घाटन पर श्री श्री रविशंकर ने पीएम का किया धन्यवाद, बोले- 'प्राचीन परंपराओं को मिला उचित सम्मान'

लोकतंत्र के मंदिर से पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर श्री श्री रविशंकर ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया>

Follow :  
×

Share


republic/PTI | Image: self

नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी ने भारतीय परंपरा और रीति रिवाजों के साथ किया है। लोकतंत्र के मंदिर से पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर श्री श्री रविशंकर ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। 

गुरुदेव रविशंकर ने कहा, "देश के लिए कितना अद्भुत क्षण है, क्योंकि इसकी प्राचीन परंपराओं को उचित सम्मान मिला है। पुराने समय से ही सेंगोल सभी के लिए समानता और न्याय का प्रतीक रहा है, और शासक को उनके कर्तव्य और जिम्मेदारी की याद दिलाता रहा है।"

श्री श्री रविशंकर ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा, "संसद को लोकतंत्र के मंदिर के रूप में जाना जाता है, इसकी पवित्रता सेंगोल द्वारा स्थापित की गई है। सेंगोल ने अपना सही स्थान पाया है। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी दृष्टि और निष्पादन के लिए को धन्यवाद देता हूं।"

तमिलनाडु के अधीनम पर क्या बोले श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर ने बताया कि तमिलनाडु के अधीनम यानि पुजारी लगातार उनके संपर्क में रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं कई वर्षों से अधीनम के साथ बातचीत कर रहा हूं, क्योंकि उनके मंदिरों के कई पुजारी हमारी वेदगामा पाठशाला में प्रशिक्षित हैं। माननीय  नरेंद्र मोदी से ये सम्मान मिलने से वे बहुत प्रभावित हुए। पीएम मोदी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण अवसर पर और पहली बार संसद में प्रवेश करने का अवसर दिया।"

यह भी पढ़ें: नए संसद की ताबूत से तुलना पर तेजस्वी यादव से हुआ सवाल, ऐसा जवाब देकर बचते दिखे बिहार के डिप्‍टी CM

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 May 2023 at 18:26 IST