अपडेटेड 23 September 2024 at 19:28 IST
EXCLUSIVE/ अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर विपक्ष क्यों मौन? सवाल पर भड़के एसटी हसन, कहा- कोई चुप नहीं...
सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर अभी तक अखिलेश यादव एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह के घर क्यों नहीं पहुंचे?
ST Hassan on Anuj Singh Encounter: सुल्तानपुर डकैती मामले में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। अब तमाम नेता और सोशल मीडिया यूजर लगातार विपक्ष पर इस बात का सवाल उठा रहे हैं कि अब तक सपा मुखिया से लेकर कोई भी नेता इस पर आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उनसे भी मीडिया ने ये सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने भड़कते हुए कहा कि हम एनकाउंटर और फेक एनकाउंटर के खिलाफ आवाज उठाते हैं।
सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप पर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह पर एक लाख का इनाम था। अब अनुज के एनकाउंटर को लेकर अब सोशल मीडिया से लेकर सियासी नेता तक यूपी के विपक्ष यानि कि समाजवादी पार्टी पर लगातार ये सवाल खड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अब आप चुप क्यों हैं? हालांकि इस सवाल के जवाब में सपा नेता थोड़ा भड़कते हुए बोले कि इस एनकाउंटर पर भी कोई चुप नहीं है। इस समय हमें शिकायतें मिल रही हैं कि एसटीएफ की टीम आदमी को भी घर से उठाकर ले जाते है और उसका एनकाउंटर हो गया ये खबर आती है। इसमें ज्यादातर लोगों को को टांग के नीचे गोली मारी जाती है या फिर उसे जान से मार दिया जाता है।
जातियों को देखकर हो रहा यूपी में एनकाउंटर
सपा नेता एसटी हसन ने यूपी एसटीएफ पर जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया। जब उनसे पूछा गया कि पिछली बार मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था तब सपा ने एकजुट होकर उस पर विरोध किया था लेकिन अब ठाकुर आरोपी का एनकाउंटर हुआ है तो आप सब चुप क्यों हैं? इस सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि कोई चुप नहीं बैठा है। हो सकता है आज जो एनकाउंटर हुआ है वो पिछले वाले एनकाउंटर को कंपनसेट करने के लिए किया गया हो। इसकी जांच होनी चाहिए ये फेक हो सकता है। अगर ये असली एनकाउंटर है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर इसमें आरोपी को घर से उठाकर ले गए और बाद में मार दिया गया हो तो ये बड़ी ज्यादती की बात है।
सोशल मीडिया पर भी लोग सपा पर उठा रहे सवाल
सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर अभी तक अखिलेश यादव एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह के घर क्यों नहीं पहुंचे। या फिर उन्होंने इस एनकाउंटर पर जाति वाली टिप्पणी क्यों नहीं की। जौनपुर की शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी नेता राजेश सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सुल्तानपुर लूट काण्ड में एक और लुटेरे अनुज सिंह का हुआ इनकाउंटर क्या इसकी सूचना सपा मुखिया अखिलेश यादव को नहीं हुई तो उनकी पार्टी के क्षत्रिय समाज के नेता उन्हें इसकी सुचना दे और उन्हें अनुज के घर ले जाएं नहीं तो चुल्लू भर पानी देख लें... जातिवाद की हद पार कर दिया...'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 23 September 2024 at 18:56 IST