अपडेटेड 21 April 2025 at 16:14 IST

'अखिलेश यादव गुंडों से दूर हो जाएं, सुरक्षित हो जाएंगे', SP चीफ की सुरक्षा पर भारी सियासत; BJP नेता ने ऐसे दिया जवाब कि...

अखिलेश यादव की सुरक्षा के मसले पर बीजेपी ने जवाब दिया। पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कर रहे हैं कि अखिलेश गुंडों से दूर रहें, वो खुद सुरक्षित हो जाएंगे।

Follow :  
×

Share


अखिलेश यादव और राकेश त्रिपाठी | Image: ANI

Akhilesh Yadav Security: अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति तेज है। पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पास जेड प्लस सिक्योरिटी हुआ करती थी। मतलब कि उन्हें NSG सुरक्षा मिली हुई थी, जिसमें ब्लैक कैट कमांडो शामिल थे। अब अखिलेश यादव के पास ब्लैक कैट कमांडो की सुरक्षा नहीं है। हालांकि पिछले हफ्ते से समाजवादी पार्टी के नेता इसको लेकर तेजी से आवाज उठा रहे हैं। सपा नेताओं की मांग के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जवाब आया है।

अखिलेश यादव की सुरक्षा के मसले पर बीजेपी ने जोरदार कटाक्ष किया है। पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कर रहे हैं कि अखिलेश यादव गुंडों से दूर रहें, वो खुद सुरक्षित हो जाएंगे। अपने बयान में राकेश त्रिपाठी ने कहा- ‘अखिलेश यादव को आज सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा है। जिनसे खतरा महसूस हो रहा है, वही तो समाज के लिए खतरा रहे हैं। अखिलेश अपनी पार्टी में अपराधियों को, गुंडों को और अराजक तत्वों को संरक्षण देते हैं। वही लोग उनके इर्द-गिर्द हैं और उनके रहते हुए आज सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा है। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, किसी ना किसी दिन वो खुद गड्ढे में गिर जाता है।’

अखिलेश अपने समर्थकों में ही फंसे, सपा ने मांगी सुरक्षा

दिलचस्प है कि अखिलेश यादव अपने ही समर्थकों के बीच फंस गए और पार्टी उनके लिए सुरक्षा मांगने लगी है। अखिलेश यादव का एक वीडियो चर्चा में आया है, जहां वो अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंसे दिखे। इस वीडियो को भी आधार बनाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के लिए एनएसजी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। सपा नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है।

सपा नेता ने राहुल गांधी से अपील की कि वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अखिलेश यादव के लिए एनएसजी सुरक्षा की पैरवी करें। दिलचस्प ये है कि वीडियो में अखिलेश यादव अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच थे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही धक्कामुक्की कर रहे थे। जैसे तैसे करके अखिलेश यादव अपनी गाड़ी तक पहुंच सके थे और वीडियो में देखा गया कि कार्यकर्ताओं से मिले बगैर ही खिड़की खोलने ही अखिलेश तुरंत अंदर बैठ गए।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में इकबाल और भगवान पर दांव, बीजेपी ने की बड़ी घोषणा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 16:14 IST