अपडेटेड 24 March 2025 at 17:01 IST
'माफी क्यों मांगेंगे कुणाल कामरा?' स्टैंडअप कॉमेडियन के सपोर्ट में उतरे आदित्य ठाकरे, कहा- पूरी दुनिया जानती है कौन...
आदित्य ठाकरे ने कहा कि कुणाल कामरा ने किसी का नाम नहीं लिया। क्या एकनाथ शिंदे चोर और गद्दार हैं, जो उनको मिर्ची लगी।
Aditya Thackeray on Kunal Kamra Remark: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़े हुए है। कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। वहीं, CM फडणवीस ने भी कुणाम कामरा से उनके विवादित बयान के लिए माफी मांगने को कहा है और साथ ही यह भी कहा कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस पर अब आदित्य ठाकरे ने पूछा है कि कुणाल कामरा माफी क्यों मांगेगे? ये एकनाथ शिंदे बता दें।
कुणाल कामरा ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कविता के जरिए दल बदलने और BJP के साथ जाने पर एकनाश शिंदे पर 'गद्दार' कहते हुए तंज कसा। इससे गुस्साए शिवसैनिकों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी।
कुणाल के समर्थन में क्या बोले आदित्य ठाकरे?
एक तरफ जहां शिवसेना और BJP कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर उन पर टूट पड़ी है। तो वहीं विपक्ष इसे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहा है। इस बीच शिवसेना (UBT) सांसद की पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस पर CM फडणवीस के बयान को लेकर कहा कि क्या सीएम का ऐसा घटना पर बयान देना कितना उचित है? कुणाल क्यों माफी मांगे, ये एकनाथ शिंदे बताएं।
उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने किसी का नाम नहीं लिया। क्या एकनाथ शिंदे चोर और गद्दार हैं, जो उनको मिर्ची लगी। क्या मुख्यमंत्री गुंडागर्दी बंद करेंगे? पूरा देश, पूरी दुनिया जानती है कि देशद्रोही और चोर कौन है।
आदित्य ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है लोकतंत्र में आलोचना होती है। कई बार कुणाल कामरा ने हमारे बारे में, इतने लोगों के बारे में, मोदी जी के बारे में भी बात की है, लेकिन किसी ने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। CM ने कहा कि नागपुर में जो तोड़फोड़ हुई, उनसे नुकसान की भरपाई की जाएगी। क्या कल जिन्होंने तोड़फोड़ की, उनसे नुकसान की भरपाई की जाएगी?
उन्होंने आगे नसीहत देते हुए कहा कि CM को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और देखना चाहिए कि कौन उनको कमतर आंक रहा है। क्या यह विपक्ष है या उनके दोस्त हैं?
CM फडणवीस ने की माफी की मांग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "स्टैंडअप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते। महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर यह जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है।
फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं। लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनावों में हमें वोट दिया और समर्थन दिया। जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया। लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को उनकी जगह दिखा दी।
क्या कहा था कुणाल कामरा ने...?
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 23 मार्च को एक्स अकाउंट पर अपने शो से एक वीडियो शेयर किया। इसमें वो महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। वह एक कविता के जरिए तंस कसते हैं और इस दौरान एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ तक कह देते हैं। उन्होंने कहा- “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। हाय!” उनके इसी बयान पर विवाद हो रहा है।
मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार (25 मार्च) को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं, पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 17:01 IST