अपडेटेड 11 December 2024 at 15:05 IST

महाराष्ट्र चुनाव के बाद फिर निकला EVM का 'जिन्न', अब कांग्रेस पर संबित पात्रा ने लगाए गंभीर आरोप

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने विपक्ष के उस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।

Follow :  
×

Share


संबित पात्रा | Image: PTI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर विपक्षी गठबंधन शुरू से सवाल उठा रही है। जिस तरह से महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है वो अब विपक्ष के गले से उतर नहीं रहा है। अब चुनाव में हेरफेर का आरोप लगाते हुए विपक्षी गठबंधन सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। मंगलवार को घोषणा की गई कि विपक्ष चुनाव आयोग और EVM संबंधी चिंताओं को लेकर SC का दरवाजा खटखटाएगा। अब विपक्ष के इस फैसले पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।


भाजपा सांसद संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और उसके घटक दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज सुबह से हम खबर देख रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी और कुछ घटक दलों ने ये तय किया है, खासकर हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद कि विधानसभा के इन चुनावी नतीजों को लेकर वे चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे। मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि कांग्रेस पार्टी बार-बार EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाती है और बार-बार पटखनी खाकर वापस आती है।

संविधान के प्रति कांग्रेस के मन में सम्मान नहीं-संबित पात्रा

कांग्रेस पर तंज कसते हुए संबित पात्रा ने कहा, किसी की फजीहत हुई है तो वो कांग्रेस पार्टी की हुई है। EVM के काम करने का तरीका और चुनाव आयोग ने इस पूरी प्रक्रिया को CCTV में कैद करके प्रेस वार्ता के माध्यम से सबके सामने रखा है। फिर भी इस पूरे विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट में जा रही है। यह दिखाता है कि संविधान के प्रति कांग्रेस पार्टी के मन में सम्मान नहीं है।

EVM गड़बड़ी की शिकायत लेकर SC जाएगा विपक्ष

बता दें कि मंगलवार को NCP-शरद पवार के नेता  प्रशांत जगताप ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, INDI अलांयस महाराष्ट्र में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में EVM में कथित हेरफेर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी कई सवाल उठाए। जानकारी के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन 13 दिसंबर को EVM में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएगा।

यह भी पढ़ें: पहले ममता ने ठोका दावा अब उद्धव को INDI का नेतृत्व देने की उठी मांग

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 15:05 IST