अपडेटेड 20 February 2025 at 19:01 IST

शंभाजी को तड़पा-तड़पा कर मारा, उसी नगरी में औरंगजेब की कब्र क्यों बची है? चला दीजिए बुलडोजर- भरी सभा में टी राजा की ललकार

टी राजा ने कहा कि अब वह समय आ गया है, महाराष्ट्र का ही नहीं, भारत के हिंदू की डिमांड है उस औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर जल्द से जल्द चलाया जाए।

Follow :  
×

Share


अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता टी राजा ने एक बार फिर हुंकार भरी है। बीजेपी नेता ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जिसने मेरे संभाजी को तड़पा तड़पा कर मारा, हमारे संभाजी नगर में उस औरंगजेब की कब्र क्यों अब तक बची हुई है? देवेंद्र जी मुझे याद है आपने कहा था उसे औरंगजेब की कब्र पर कुत्ते मूतेंगें।”

टी राजा ने कहा कि अब वह समय आ गया है, महाराष्ट्र का ही नहीं, भारत के हिंदू की डिमांड है उस औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर जल्द से जल्द चलाया जाए। औरंगजेब का नाम और निशान महाराष्ट्र की पवित्र धरती पर मिटाया जाना चाहिए। यह सिर्फ महाराष्ट्र का हिंदू ही नहीं अब पूरे भारत के हिंदू की डिमांड है कि औरंगजेब का नाम और निशान मिटाया जाए।

औरंगजेब का नाम-ओ-निशान मिटना चाहिए- टी राजा

उन्होंने कहा कि आज भी उसकी कब्र वहां पर बनी हुई है, उस गद्दार की कब्र वहां पर बनी हुई है। आज भी औरंगजेब के नाम के कई बोर्ड वहां पर मैं देखता हूं। जब संभाजी नगर एयरपोर्ट से मैं उतरता हूं वहां पर भी एक बड़ा नाम लगा हुआ है, औरंगाबाद एयरपोर्ट में आपका स्वागत है। जब नाम बदल गया तो फिर भी यह नाम क्यों? मैं पूछना चाहता हूं राजनीति हर चीज पर होनी चाहिए लेकिन इतिहास से जिसने खिलवाड़ किया, संभाजी महाराज को जिसने मारा उसका नाम-ओ-निशान महाराष्ट्र की पवित्र धरती हटना चाहिए, मिटना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बड़े मौके पर जुटा NDA कुनबा, सहयोगियों के साथ PM मोदी ने दिखाई ताकत

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 19:01 IST