अपडेटेड 12 August 2025 at 21:46 IST

Jaya Bachchan: 'समाजवादी पार्टी की टोपी उनके सिर पर मुर्गे की कलगी, अमिताभ बच्चन के कारण...', जया बच्चन की हरकत पर भड़कीं कंगना

कंगना रनौत ने जया बच्चन की उस हरकत की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने एक शख्स को सिर्फ इसलिए धक्का दे दिया क्योंकि वो उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था।

Follow :  
×

Share


Kangana Ranaut | Image: Republic

Kangana Ranaut on Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन को अक्सर कभी पैप्स, कभी फैंस पर भड़कते देखा जाता है। इस बीच एक बार फिर उनका गुस्सैल रवैया देखने को मिला है। आज, 12 अगस्त 2025 को उन्होंने अपना आपा उस समय खो दिया जब एक शख्स ने उनकी बिना परमिशन के उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। अब मंडी से सांसद कंगना रनौत ने उनकी इस हरकत को शर्मनाक बताया है।

एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने जया बच्चन को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने जया बच्चन को बिगड़ैल बताते हुए कहा कि लोग इन्हें सिर्फ अमिताभ बच्चन जी की पत्नी होने के नाते झेलते हैं।

अमिताभ बच्चन की वजह से लोग झेलते हैं- कंगना

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जया बच्चन की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज्ड महिला। लोग उनके नखरे और बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। वो समाजवादी पार्टी की टोपी मुर्गे की कलगी सी लग रही है। जबकि वो खुद मुर्गे जैसी लग रही हैं। कितनी अपमानजनक और शर्मनाक बात है।'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान बिना इजाजत तस्वीर खींचने आए एक शख्स पर जया बच्चन ने कड़ी नाराजगी जताई। जानकारी के अनुसार, जया बच्चन किसी से बातचीत कर रही थीं। तभी एक अजबनी अचानक उनके नजदीक पहुंचकर सेल्फी लेने लगा। ये हरकत देख जया बच्चन बच्चन भड़क उठी और उस शख्स को धक्का मारते हुए कहा, 'ये क्या कर रहे हैं आप। ये क्या है।' मौके पर मौजूद लोगों ने उस शख्स को वहां से तुरंत हटाया। इसके बाद कथिततौर पर शख्स जया से माफी मांगते हुए वहां से चला गया। अब जया बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर नेटिजंस जया बच्चन की इस हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसको देखने के बाद अमित जी के लिए इज्जत और बढ़ गई।' एक और यूजर ने लिखा, 'जनता का सेवक क्यों बनना है? अहंकार रावण का भी नहीं टिका।' एक ने लिखा, 'ये औरत पता नहीं क्युं हमेशा गुस्से में ही रहती है?' एक और यूजर ने लिखा, 'अमित जी के साथ हमदर्दी है।' एक ने लिखा, 'पब्लिक से वोट चाहिए, लेकिन पब्लिक से 2 सेकंड का व्यवहार नहीं।' एक यूजर ने तो जया बच्चन को बेशर्म और अभिमानी तक बता डाला। एक ने कहा, 'अमिताभ बच्चन इन्हें बर्दाश्त करने के लिए विशेष पुरस्कार के हकदार हैं।'

वहीं यूजर्स जया बच्चन का समर्थन करते नजर आए। वह बिना अनुमति के सेल्फी लेने पर शख्स पर भड़कते नजर आए। जया के सपोर्ट में आए यूजर्स ने कहा कि कभी विदेशों में इस तरह की हरकत करके देखो पता चलेगा।  

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के ट्रैफिक से परेशान होकर 5 साल की बिटिया ने PM को लिख डाली चिट्ठी- नरेंद्र मोदी जी, स्कूल जाने में... Please help

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 20:38 IST