अपडेटेड 12 August 2025 at 13:32 IST
PM मोदी से अचानक मिलने पहुंच गए एस जयशंकर, अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच साउथ ब्लॉक में बढ़ी हलचल
विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंच गए, जिसने साउथ ब्लॉक में हलचल मचा दी है। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ वॉर को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है।
इस मुलाकात की खास बात ये भी है कि इसी दौरान अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बैठक अमेरिका और टैरिफ को लेकर हुई है। यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावनाओं पर केंद्रित मानी जा रही है।
भारत की रणनीति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत सहित कई देशों पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना बताया गया है। भारत इन टैरिफों का जवाब देने के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गया है। भारत का लक्ष्य न केवल टैरिफ से आने वाली चुनौतियों का सामना करना है, बल्कि अमेरिकी बाजार में अपनी पहुंच को और मजबूत करना भी है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि भारत एक नई विश्व व्यवस्था चाहता है, न कि कुछ देशों के वर्चस्व वाली। उन्होंने साफ किया कि भारत अपने हितों की रक्षा के लिए किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा। यह बयान अमेरिकी टैरिफ नीतियों के जवाब में भारत के सख्त रुख को दर्शाता है।
भारत पर लगाया है 50% टैरिफ
ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ऐसे समय में की है, जब दोनों देश एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। 27 जून को ट्रंप ने संकेत दिया था कि भारत के साथ एक बहुत बड़ा सौदा लगभग तय है। इसके बाद 31 जुलाई को उन्होंने भारतीय आयातों पर 25% टैरिफ लगाया। उन्होंने रूसी तेल खरीदने के कारण भारत को और अधिक टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। इसके बाद 6 अगस्त को रूसी तेल खरीदने से नाराज होकर 25% अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया। जिससे भारत पर लगने वाला कुल टैरिफ 50% हो जाएगा। ये शुल्क 21 दिनों के बाद लागू होंगे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 12:32 IST