अपडेटेड 18 October 2024 at 17:46 IST
घर से टोटी और AC गायब... तेजस्वी पर लगे आरोप में कितनी सच्चाई? डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने दिया जवाब
RBharat Summit: रिपब्लिक भारत समिट में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शामिल हुए। दमदार डिप्टी सीएम सत्र में डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को जमकर घेरा।
RBharat Summit: रिपब्लिक भारत समिट में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शामिल हुए। समिट में 'दमदार डिप्टी सीएम' सत्र में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को जमकर घेरा। हाल ही खबर आई थी कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जब सरकारी आवास छोड़ा तो उस घर से टोटी और एसी गायब हो गई। इसे लेकर बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जमकर निशाना साधा।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “हमें साफ पता है कि ये घर क्षणिक है मोह माया नहीं करना चाहिए। अगर किसी ने गलत कहा है तो कार्रवाई करनी ही चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है इस देश के लिए कि कोई सीएम और डिप्टी सीएम ऐसा करे। कोई सरकारी संपत्ति ध्वस्त करके जाए ये दुर्भाग्यपूर्ण है।”
असुर शक्तियों वाले बयान पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
असुर शक्तियों वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट है कि लालू यादव का पूरा परिवार बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। किसी ने बिहार को पूरी तरह से लूटने का काम किया है, तो वो लालू परिवार ने। वो अगर सत्ता में हैं, एक बात तय है कि वो तो लूटेंगे ही।
सरकारी आवास में रहने वाले सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा, “मेरी रहने की इच्छा नहीं है और रहूंगा भी नहीं। काम करूंगा। 2016 से मैं अपने माता-पिता के बने घर में रहता हूं। हम जनता के लिए काम करने आए हैं। ये क्यों चिंता करना कि सरकार का काम करने वाला व्यक्ति बड़े घर में रहेगा। दिल्ली में हमने देखा कि मुख्यमंत्री 5 साल घर की चिंता में ही रह गए। पटना, लखनऊ सब देख लिया।”
क्या सीएम बनने का सपना रखते हैं सम्राट चौधरी?
जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार के डिप्टी सीएम कभी सीएम बनने का भी सपना रखते हैं? इसपर सम्राट चौधरी ने कहा, “भाजपा में जो दायित्व मिलते उसे पूरा करना है। भाजपा में किसी को नहीं पताकि कल का सीएम और डिप्टीू सीएम कौन होगा। कभी अटल बिहारी वाजपेयी नेतृत्व कर रहे थे और आज नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें: बिहार में JDU को BJP से कम सीट मिलेगी, तब भी नीतीश कुमार CM होंगे? सम्राट चौधरी का चौंकाने वाला जवाब
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 October 2024 at 16:49 IST