अपडेटेड 4 July 2024 at 15:46 IST

किरोड़ी लाल मीणा का दिल्ली से बुलावा, राजस्थान के मंत्री का इस्तीफा वापसी पर होगा कोई समझौता?

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उन्हें बीजेपी हाईकमान ने शुक्रवार को दिल्ली बुलाया है।

Follow :  
×

Share


किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा | Image: PTI

राजस्थान के कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे के ऐलान के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।  उन्होंने अपने इस्तीफे के वजह के बारे में भी खुलकर बातचीत की।

किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि मैं पिछले 10-12 वर्षों से सक्रिय रूप से काम करने के बावजूद मैं उन क्षेत्रों में अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला सका जहां मेरा कुछ प्रभाव है। इसके बाद जैसा कि मैंने पहले लोकसभा चुनाव में दौसा समेत सात सीटों को लेकर ऐलान किया था कि अगर इन सीटों पर  हार गए तो  इस्तीफा दूंगा। दौसा सीट हारने के बाद मैंने इसका फैसला ले लिया था।

इस्तीफे पर किरोड़ी लाल ने क्या कहा?

 

किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उन्हें बीजेपी हाईकमान ने शुक्रवार को दिल्ली बुलाया है। उन्होंने कहा, मुझे कल दिल्ली आने के लिए कहा है मैं वहां जाऊंगा और उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा। क्योंकि मैंने घोषणा की है कि अगर मैं अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाऊंगा तो इस्तीफा दे दूंगा। मैंने ऐसा कर दिया है यह मेरा नैतिक कर्तव्य है कि अगर मेरी पार्टी नहीं जीतती है तो मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं सीएम से भी मिला लेकिन उन्होंने मेरा इस्तीफा नामंजूर कर दिया। मुझे किसी पद से कोई शिकायत नहीं है न ही कोई उम्मीद है न सीएम से न संगठन से।

चुनाव में दौसा सीट हारे थे मीणा

 

बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था, क्योंकि बीजेपी दौसा का साथ-साथ करौली-धौलपुर,टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट भी हार गई थी। किरोड़ी के इस्तीफे पर उस समय और मुहर लग गई जब वो  हाल ही में कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

10 दिन पहले ही सौंपा था इस्तीफा!

 

बीते दिनों किरोड़ीलाल मीणा राज्य विधानसभा के बजट सत्र में भी शामिल नहीं हुए थे। खबर ये भी है कि उन्होंने अपना इस्तीफा 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री को सौंप दिया था मगर उसका ऐलान उन्होंने 4 जुलाई को किया। जयपुर के मानसरोवर में राष्ट्रोत्कर्ष दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इसका ऐलान किया। मगर उनका इस्तीफा सीएम भजनलाल शर्मा ने अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Jharkhand: JMM में बढ़ी नाराजगी तो कितने खतरे में हेमंत सरकार? समझिए विधानसभा में सीटों का गणित

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 15:46 IST