अपडेटेड 31 October 2023 at 20:24 IST
सचिन पायलट ने कब लिया पत्नी सारा से तलाक? नहीं हुई किसी को कानों कान खबर, चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा
सचिन पायलट के हलफनामे को लेकर अब सियासी चर्चा तेज हो गई है कि आखिर सचिन पायलट ने अपनी पत्नी सारा अब्दुल्लाह पायलट से तलाक कब लिया।
अमर शर्मा
मंगलवार, 31 अक्टूबर को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके द्वारा दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे से बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल सचिन पायलट ने जो एफिडेविट दाखिल किया है उसमें पत्नी के कॉलम से सामने तलाक (Divorced) लिखा हुआ है। इसको लेकर अब सियासी चर्चा तेज हो गई है कि आखिर सचिन पायलट ने अपनी पत्नी सारा अब्दुल्लाह पायलट से तलाक कब लिया।
स्टोरी में आगे पढ़ें:
- सचिन पायलट के तलाक पर सियासी बवाल
- नामांकन पत्र में लिखा- तलाक
किसी को भनक तक नहीं
गौरतलब है कि हलफनामे में सचिन पायलट ने अपने नामांकन पत्र में तलाक लिखा हुआ बताया है। जबकि लोगों को अब तक यही जानकारी थी कि सारा पॉयलट और सचिन दोनों का रिश्ता वैसा ही है जैसा 19 सालों से चल रहा है। इससे पहले सचिन पॉयलट ने जब राजस्थान में डिप्टी सीएम की शपथ ली थी तो सारा और पॉयलट के बच्चे दोनों शपथ में शामिल हुए थे लेकिन अचानक से आई इस खबर ने सबको चौका दिया है। लोगों का कहना है कि तलाक की खबर को लेकर किसी को भी अंदेशा नहीं था।
कौन है सारा अब्दुल्लाह पायलट
सचिन पायलट और सारा करीब 19 साल पहले 15 जनवरी 2004 को शादी हुई थी। सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुला की बेटी है। उस वक्त खबरें ऐसी भी थीं कि अब्दुला इस शादी से खुश नहीं थे। इतना ही नहीं खुद सचिन पायलट का परिवार भी इस शादी से खुश नहीं था।
जहां सारा इस शादी के लिए अपने परिवार को राजी नहीं कर सकीं तो वहीं सचिन इसमें कामयाब रहे और पायलट परिवार ने इस रिश्तों को मंजूरी दे दी। लंदन में पढ़ीं सारा की पायलट से शादी तत्कालीन दौसा सांसद एवं सचिन की मां रमा पायलट के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी।
नामांकन से पहले मंदिर में पूजा
बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सचिन पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने टोंक शहर में बड़ा कुआं से पटेल सर्किल तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान अनेक जगह उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पायलट के साथ पूर्व मंत्री व विधायक रघु शर्मा, विधायक प्रशांत बैरवा व विधायक हरीश मीणा भी थे। पायलट इस समय टोंक से ही विधायक हैं।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 31 October 2023 at 20:17 IST
