अपडेटेड 2 August 2025 at 13:53 IST
'जहां वे जीतते हैं वहां चोरी...', राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर भड़की बीजेपी, शिवराज चौहान ने बताया कांग्रेस की हार का कारण
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए 'वोट चोरी' के करने का गंभीर आरोप लगाया है। अब बीजेपी के ओर से राहुल के आरोपों पर करार पलटवार आया है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आयोग पर बीजेपी के लिए वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास इसका सबूत भी है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि आने वाले दिनों वो इसे साबित करके दिखाएंगे। अब कांग्रेस नेता के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि वो पहले से हार की भूमिका बना रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। मानसून सत्र के दौरान भी सदन में SIR का मुद्दा गूंजा। विपक्ष ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके पास इसके सबूत भी है। राहुल ने इन सबूतों की तुलना परमाणु बम से की है। अब राहुल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पलटवार आया है।
हार की भूमिका बना रहे हैं राहुल- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "वे पहले से ही हार की भूमिका बना रहे हैं। कहां चोरी और कैसी चोरी? जहां वे जीतते हैं वहां चोरी नहीं होती लेकिन जहां हारते हैं वहां चोरी हो जाती है? वे केवल पहले आंसू बहाकर हार का कारण इसे(SIR) बताते हैं।"
राहुल को सबूत दिखाना भी चाहिए-BJP
वहीं, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "100% प्रूफ की बात वे(राहुल गांधी) काफी दिनों से कह रहे हैं। उन्हें यह सबूत दिखाना भी चाहिए। क्या किसी भी दिन वे किसी बूथ पर गए हैं? यदि उन्होंने यह प्रक्रिया देखी होगी तो उन्हें ध्यान होगा कि कितने लोग साथ में बैठकर इस बात का निर्णय लेते हैं। अगर किसी असली मतदाता का नाम मतदाता सूची के काटा गया है तो वे(राहुल गांधी) इस बात को साबित करें।"
हमारे पास सबूतों का एटम बम है-राहुल
शुक्रवार को संसद परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था, 'वोट चोरी हो रही है और अब हमारे पास इस बात के स्पष्ट प्रमाण हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा हूं, 100 प्रतिशत प्रमाण के साथ कह रहा हूं। उन्होंने अपने सबूतों की तुलना परमाणु बम से करते हुए कहा कि जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग के पास देश में कहीं भी छिपने की जगह नहीं बचेगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 13:53 IST