अपडेटेड 18 August 2024 at 19:30 IST

ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर जारी रहेगा विरोध, SC के स्वत: संज्ञान का स्वागत- सुकांता मजूमदार

केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना पर कहा कि बीजेपी लगातार विरोध करेगी।

Follow :  
×

Share


केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार | Image: File Photo

Kolkata Rapre-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या पर देश भर में उबाल है। डॉक्टर के साथ हुई इस घिनौनी वारदात के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना पर कहा कि बीजेपी लगातार विरोध करेगी। कल भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में कोलकाता के 15 प्रमुख स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित करेगी।

ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा- सुकांता मजूमदार

उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को हमारे विधायक विरोध प्रदर्शन करेंगे। 21 अगस्त को हमारे सांसद प्रदर्शन करेंगे। 22 अगस्त को भी विरोध जारी रहेगा और हम उस दिन स्वास्थ्य भवन का घेराव करेंगे। 23 अगस्त को हमारा महिला मोर्चा विरोध करेगा। ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर हमारा विरोध जारी रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान का स्वागत- सुकांता मजूमदार

सुकांता मजूमदार ने कहा, मैं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस मामले का संज्ञान लिए जाने का स्वागत करता हूं और मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि वह इस मामले में न्याय सुनिश्चित करेगा और अपराधी को सजा होगी।

कोलकाता रेप हत्या मामले का सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामल में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी। मंगलवार को सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुबह सबसे पहले इसी मामले पर सुनवाई करेगी।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: कोलकाता रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मंगलवार को होगी सुनवाई

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 19:30 IST