अपडेटेड 20 February 2025 at 23:36 IST
महाकुंभ पर CM ममता के 'मृत्यु-कुंभ' वाले बयान को लालू की बेटी मीसा का भी मिला समर्थन, सुनिए क्या कहा
महाकुंभ को लेकर CM ममता बनर्जी के 'मृत्यु-कुंभ' वाले बयान को लालू यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती का भी समर्थन मिल गया है।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मृत्यु-कुंभ वाले बयान को अब लालू यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती का भी समर्थन मिल गया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे। वहीं भाजपा समेत संत समाज भी सीएम ममता के इस बयान की कड़ी आलोचना कर रहा है।
राजद नेता मीसा भारती ने कहा, "ममता बनर्जी ने ठीक कहा है, लेकिन शब्दों के ऊपर मैं ज्यादा नहीं कहूंगी, लेकिन आपको पता था महाकुंभ हो रहा है, भारी संख्या में श्रद्धालु वहां जाएंगे, वहां की सरकार को उस हिसाब से व्यवस्था करनी चाहिए थी। आपने महाकुंभ स्नान में करने वालों में भेदभाव किए, गरीबों और अमीरों के लिए अलग-अलग इंतजाम किए। हमने देखा, टीवी, सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरह भेदभाव किया। कितने गंदे पानी में किस तरह से वो लोग नाह रहे थे। आपको इतने पैसे मिलने के बाद भी आपने बेहतर इंतजाम नहीं किया। जो घटनाएं घटी, ये सब दुर्भाग्यपूण है। अगर वहां की व्यवस्था सही नहीं होगी तो हम वहां की सरकार को ही ब्लेम करेंगे।"
दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार के शामिल ना होने को लेकर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्यों नहीं गए (दिल्ली सीएम शपथग्रहण में), ये नीतीश कुमार और बीजेपी ही बेहतर बता सकती है।
महाकुंभ को लेकर क्या था सीएम ममता का बयान?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ मृत्यु कुंभ बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया। बता दें, पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई और 60 घायल हो गए। वहीं 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। सीएम ममता ने इसे लेकर ही बीजेपी पर निशाना साधा।
CM बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में दावा किया, "महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उन्होंने (भाजपा सरकार ने) मौतों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया। भाजपा विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं, इसलिए जब भी मैं बोलती हूं तो वे सदन का बहिष्कार करते हैं।"
सभी धर्मों का मैं करी हूं सम्मान: CM ममता
अपनी टिप्पणी से आलोचनाओं में घिरने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करती हैं। टीएमसी सुप्रीमो ने इस बात पर जोर दिया कि धर्म किसी एक व्यक्ति का हो सकता है, लेकिन धार्मिक उत्सव सभी के लिए होते हैं। सीएम ममता ने कहा, "किसने कहा कि मैं अपने धर्म का सम्मान नहीं करती? याद रखिए, धर्म एक व्यक्ति का होता है, लेकिन त्योहार सभी के लिए होते हैं। हमारे देश में कई राज्य हैं और हर राज्य की भाषा, शिक्षा, रहन-सहन, संस्कृति और मान्यताएं अलग-अलग हैं। लेकिन हम सभी संस्कृतियों का सम्मान करते हैं। इसीलिए विविधता में एकता हमारा दर्शन और विचारधारा है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 23:36 IST