अपडेटेड 20 January 2023 at 10:15 IST
Rojgar Mela: मिलेगी 71 हजार लोगों को नौकरी, आज PM Modi सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। पीएम मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज युवाओं को रोजगार का तोहफा देने जा रहे हैं। रोजगार मेले के तहत आज सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्तों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। पीएम मोदी (PM Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नवनियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेले में कुल 45 मंत्री हिस्सा लेंगे, जिनमें धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं।
देशभर से चुने गए ये नवनियुक्त, भारत सरकार के तहत कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सबइंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर आसीन होंगे। इस रोजगार कार्यक्रम के दौरान, नए शामिल अधिकारियों के कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल से सीखने से जुड़े अनुभवों को भी साझा किया जाएगा। कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन दिशानिर्देश पाठ्यक्रम है।
यह भी पढ़ें: WFI Controversy: पहलवानों ने बजाया 'नगाड़ा', जानें खेल मंत्री के साथ बैठक में क्या हुआ, क्या बृजभूषण देंगे इस्तीफा ?
उल्लेखनीय है कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि यह रोजगार मेला और अधिक रोजगार बढ़ाने की दिशा में काम करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए मौका देगा।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में, अनुप्रिया पटेल मुंबई में, अश्विनी चौबे नागपुर में, नित्यानंद राय पुणे में, पीयूष गोयल नई दिल्ली में, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर में, हरदीप सिंह पुरी लुधियाना में, गजेंद्र सिंह शेखावत लखनऊ में, अर्जुन राम उदयपुर में मेघवाल, कानपुर में अनुराग सिंह ठाकुर, गाजियाबाद में आरके सिंह, पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फरीदाबाद में भूपेंद्र यादव, जम्मू में अजय भट्ट, रांची में पशुपतिनाथ पारस और बेंगलुरु में प्रह्लाद जोशी आज रोजगार मेला में हिस्सा लेंगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 20 January 2023 at 09:52 IST