अपडेटेड 18 March 2025 at 17:23 IST

'PM मोदी ही पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी थे', BJP MP ने संसद में किया दावा तो विपक्ष का जोरदार हंगामा, कांग्रेस ने क्या कहा

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने संसद में बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी का अवतार कह दिया है।

Follow :  
×

Share


मौजूदा समय मुगल सम्राट औरंगजेब और उसकी कब्र को लेकर देश में मचे घमासान मचा हुआ है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने एक छत्रपति शिवाजी को लेकर एक बयान दे दिया जिसकी वजह से संसद में विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल संसद के बजट सत्र के दौरान ओडिशा के बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी का अवतार बता दिया। प्रदीप पुरोहित के इस बयान के बाद संसद में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों ने इस बयान पर बीजेपी सांसद की जमकर घेरेबंदी की और उन्हें अपने बयान पर माफी मांगने को कहा।


आपको बता दें कि मौजूदा समय देश में मुगल बादशाह औरंगजेब और उनकी औरंगाबाद जिसका नाम बदलकर अब शंभाजी नगर कर दिया गया है, में स्थित कब्र को लेकर जोरदार बहस हो रही है। ऐसे में छत्रपति शिवाजी और उनके पुत्र शंभाजी महाराज के साम्राज्य को लेकर भी बहस जारी है। ऐसे में बीजेपी सांसद का ये बयान विपक्षियों के लिए आग में घी डालने का काम कर दिया हो। औरंगजेब ने शिवाजी के पुत्र छत्रपति शंभाजी महाराज को 40 दिनों तक कठोर यातनाएं दी थी उसके बाद उनकी हत्या कर दी थी।


क्या बोले थे बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित?

बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने संसद में बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी का अवतार कह दिया है। बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद से सदन में विपक्षी सांसदों का पारा हाई हो गया। प्रदीप पुरोहित ओडिशा के बारगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने बजट सत्र के दौरान संसद में कहा,'गिरिजा बाबा नाम के एक संत ने मुझे बताया कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी का पूर्व जन्म छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में था। इसीलिए वह राष्ट्र निर्माण में काम कर रहे हैं।'

 


शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बोला बीजेपी सांसद पर हमला

ओडिशा के बीजेपी सांसद के इस बयान पर कांग्रेस सहित विपक्षी सियासी दल एकजुट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,'ये महाशय संसद में बोल रहे है- मोदी पूर्वजन्मी छत्रपति शिवाजी थे। अभी वो मोदी बन गये, यानी भाजपाई असली शिवाजी महाराज को नहीं मानते! उनके शिवाजी सिर्फ मोदी है! कहां से पैदा होते है ये लोग? भाजपा ने शिवाजी के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए!'

 


BJP सांसद को माफी मांगनी चाहिएः कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़

अखंड भारत के आराध्य देव और रैयतों के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने तथा महाराष्ट्र और दुनिया भर के शिव प्रेमियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा एक सुनियोजित साजिश रची जा रही है।इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मानद टोपी नरेन्द्र मोदी के सिर पर रखकर शिवाजी महाराज का घोर अपमान किया है। और अब इस भाजपा सांसद का यह घिनौना बयान सुनिए... हम शिवाजी का बार-बार अपमान करने के लिए भाजपा की सार्वजनिक रूप से निंदा करते हैं। भाजपा शिव-द्रोही है। हम शिवाजी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। नरेंद्र मोदी को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और इस सांसद को निलंबित करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः दिहुली नरसंहार: 44 साल बाद 24 दलितों को मिला न्याय, 3 दोषियों को फांसी
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 17:19 IST