अपडेटेड 18 August 2024 at 21:41 IST
'मोदी जैसा PM, योगी जैसा CM...', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रदेश के हमारे मुख्यमंत्री जब पूरे देश के मुख्यमंत्रियों से तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम उनकी अगुवाई में किया जा रहा है।
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि चाहे देश में सरकार हो या प्रदेश में सरकार हो, डबल इंजन की सरकार बेहतरीन काम कर रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां तक हम जानते हैं और मानते हैं, हमारी जनता भी यह जानती है और मानती है कि हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा कार्य कर रही है।
देश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जैसा दूसरा मुख्यमंत्री नहीं- केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दुनिया में पीएम मोदी जैसा नेता दूसरा कोई है क्या, देश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जैसा दूसरा मुख्यमंत्री है क्या, जब देश का नेता हमारा दुनिया का सबसे प्रभावशाली है और प्रदेश के हमारे मुख्यमंत्री जब पूरे देश के मुख्यमंत्रियों से तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम उनकी अगुवाई में किया जा रहा है।
2027 में 2017 फिर से दोहराना है- केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि संगठन में सदैव ये मजबूती रहनी चाहिए कि टिकट चाहे जिसे मिलेगा, कमल का फूल जरूर खिलेगा। टिकट के लिए बहुत सारे आवेदक होते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य केवल कमल खिलाना है। हम सभी कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य एक ही संदेश जन-जन तक पहुंचना है 2027 में 2017 फिर से दोहराना है।
तो मिट गई दूरियां...
लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तल्खी देखने तो मिली थी उसके बाद आज के बयान से साबित हो रहा है कि दोनों नेताओं के बीच दूरियां मिट गई हैं। उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री बताना और कार्यकर्ताओं के बीच में 2017 के संकल्प को 2027 दोहराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की बात कहना, उपचुनाव से पहले पार्टी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 August 2024 at 21:41 IST