अपडेटेड 7 December 2024 at 21:45 IST

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के PK, बोले- 'सरकार लाठीचार्ज को आसान जरिया...'

पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर शुक्रवार को पुलिस के द्वारा हुए लाठीचार्ज को लेकर जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर भड़क उठे।

Follow :  
×

Share


जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर | Image: PTI

बिहार की राजधानी पटना में 6 दिसंबर को BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लागू करने को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया। बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब बिहार के युवा ने अपने हक के लिए आवाज उठाई हो और उन्हें चुप कराने के लिए पुलिस के डंडे इस्तेमाल ना किए गए हों। हालांकि, इसे लेकर जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी निराशा जताई।

जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने कहा, “लोकतंत्र में किसी प्रकार का लाठीचार्ज किया जाना दुखद है, लेकिन यहां नीतीश कुमार की जो सरकार है उसका एक चरित्र रहा है कि अगर कोई भी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आता है तो सरकार लाठीचार्ज को आसान जरिया मानती है। कोई अधिकारी दोषी है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार का दोष इतना ही है कि उन्होंने समय रहते लिखित में लोगों को स्पष्टीकरण नहीं दिया। अगर किसी वजह से सरकार (फॉर्म भरने की) तिथि नहीं बढ़ाना चाहती है तो वो बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन विद्यार्थियों पर या समाज के किसी अन्य वर्ग पर लाठीचार्ज करवाना गलत है।”

छात्रों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे खान सर

बीते दिन पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किए जाने के बाद खान सर भी छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान कथित तौर पर उन्हें पटना में विरोध स्थल से कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हिरासत में लिया गया था और बाद में देर रात रिहा कर दिया गया था। पुलिस ने भी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया है।

प्रदर्शन में शामिल होने के बाद बिगड़ी खान सर की तबीयत

पटना में शुक्रवार (6 दिसंबर) को BPSC में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें खान सर भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किए जाने की भी खबर सामने आई थी, जिसे पुलिस ने अफवाह बताया। अब खान सर की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत में सुधार हुआ है और वह स्थिर है।

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में खान सर को नेबुलाइजर और हाथ में ड्रिप के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, खान सर को डिहाइड्रेशन और थकान के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ॉ

इसे भी पढ़ें: संत समाज से है महाकुंभ की भव्यता-दिव्यता, सरकार और प्रशासन आयोजन के सहयोगी: CM योगी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 December 2024 at 21:45 IST