अपडेटेड 2 April 2025 at 14:27 IST

'राजीव गांधी हिल गए थे...', वक्फ पर चर्चा के दौरान रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में आरिफ मोहम्मद खान की क्यों की चर्चा?

लोकसभा में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस का बहुत सालों से राग, तीखापन, भाषा और सुर वही है।

Follow :  
×

Share


रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोला. | Image: Sansad TV

Lok Sabha: रविशंकर प्रसाद ने संसद में एक पुराना किस्सा याद दिलाते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। संसद में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसे सदन के पटल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रखा। वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान रविशंकर प्रसाद अपनी बात रख रहे थे। उस समय उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल को याद कराया और तीखे वार किए। बीजेपी सांसद ने शाहबानो केस का जिक्र किया और कहा कि उस समय प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे।

लोकसभा में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपने बयान में कहा- 'कांग्रेस का बहुत सालों से राग, तीखापन, भाषा और सुर वही है। याद करिए, शाहबानो केस में जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया। उस समय काफी हो हल्ला किया गया। उस समय राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे। 400 का बहुमत था, मात्र एक बेवा मुस्लिम महिला को उस समय कुछ सौ रुपये दिए गए। उस समय क्या हंगामा खड़ा कर दिया गया।'

आरिफ मोहम्मद खान का जिक्र रविशंकर ने किया

रविशंकर प्रसाद ने इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान का भी जिक्र किया और कहा- 'आज जब शाहबानो की बात कर रहा हूं तो मुझे आरिफ मोहम्मद खान पर कुछ बोलना है। उस समय आरिफ मोहम्मद खान सरकार में मंत्री थे। इसी सदन में उनका दो दिन ऐतिहासिक भाषण हुआ था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अच्छा है। एकाएक हंगामा चला गया। राजीव गांधी हिल गए थे। वो दौड़ते गए और कहा कि चुप हो जाओ, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के लिए कानून ला रहे हैं।'

शाहबानो के बाद रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। बीजेपी सांसद ने कहा कि तीन तलाक से इतनी दिक्कत थी। महिला इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थीं, लेकिन इनकी (कांग्रेस) सरकार ने सालों तक सुप्रीम कोर्ट में जवाब तक फाइल नहीं किया था।

यह भी पढ़ें: 'अगर परिवर्तन स्वीकार ही नहीं तो फिर... हम कांग्रेस जैसे नहीं'; वक्फ संंशोधन बिल को लेकर ससंद में बोले अमित शाह

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 14:27 IST