अपडेटेड 2 July 2024 at 14:44 IST
लोकसभा में ओवैसी ने INDI पर बोला हमला, कहा- 2024 के चुनाव नतीजों को विपक्ष अपना मोरल जीत ना समझे
लोकसभा में ओवैसी ने INDI पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 के चुनावी नतीजों को विपक्ष अपना मोरल जीत ना समझे। ये नैतिकता की जीत नहीं है।
लोकसभा में ओवैसी ने INDI पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 के चुनावी नतीजों को विपक्ष अपना मोरल जीत ना समझे। ये नैतिकता की जीत नहीं है बल्कि ये अल्पसंख्यकों पर बहुसंख्यकों की जीत है। AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सदन सत्र में फिलिस्तीनियों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं आज इन लोगों की तरफ से बोल रहा हूं जो दिखते तो हैं जिनके बारे में बात होती है, लेकिन कोई नहीं सुनता है। मैं उनके लिए बोल रहा हूं जिसे घुसपैठिया बोला जा रहा है, मैं उनके लिए बोल रहा हूं जिनका मॉब लिचिंग किया जाता है। ये लोग मुसलमानों के नाम से वोट हासिल करते हैं, लेकिन उनके लिए दरवाजे नहीं खोलते। संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, जिसे चूमा जाए। संविधान हमारे बुजुर्गों के ख्वाबों की किताब है। इसनें हर समुदाय के मानने वाले लोगों की राय शामिल किया जाए। मैं संविधान से जो मोहब्बत के दाबे करते हैं उनसे कहूंगा कि नेहरू ने मुसलमानों के बारे में क्या कहा था।”
मुसलमानों की नफरत पर हिंदुत्व की वजह से मोदी को मिली जीत: AIMIM चीफ
उन्होंने कहा कि ये समाजी इंसाफ है कि सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान जीतकर आते हैं। ओबीसी समाज के एमपी अपरकास्ट के एपमी के बराबर हो चुके हैं और 14 फीसदी मुसलमान सिर्फ 4 फीसदी वोट जीतकर आते हैं। मुसलमानों का ना कभी वोट बैंक था ना रहेगा। मोदी को मैंडेट सिर्फ मुसलमानों की नफरत पर हिंदुत्व की वजह से मिला है। हर एक एंटी मुस्लिम आवाज ने मोदी को वोट दिया है। ये नैतिकता की जीत नहीं है, बल्कि बहुसंख्यकों की जीत है।
भारत में आधे नौजवान बेरोजगार हो गए: ओवैसी
रोजगार को लेकर एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, “भारत के आधे नौजवान बेरोजगार हैं। मोदी सरकार के 5 साल में 75 लाख उम्मीदवारों की जिंदगी बर्बाद हो गई। बेरोजगारी का आलम ये है कि लोग रूस जाकर अपनी जान दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी रोजगार का कैंप चलाती है, नौजवानों को इजरायल में जाकर काम करो। मोदी सरकार नौजवानों को कैनन फॉडर (Cannon Fodder) बना रही है ताकि फिलिस्तिनियों की जायदादों को हड़प सकें। ये विश्वगुरु की पॉलिसी है कि इजरायल को टनों में हथियार जा रहा है। 9 मिलियन भारत के लोग गल्फ में काम कर रहे हैं। 47 हजार इजरायली फिलिस्तीनियों को मार रहे हैं।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 14:39 IST