अपडेटेड 7 February 2025 at 17:01 IST

बीजेपी सांसद ने क्यों कर लिया रामगोपाल को 'गिरफ्तार'? फिर खुद ही बेल दिलाने की बात करने लगे, चर्चा में संसद के बाहर का वाकया

संसद परिसर में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और सपा के नेता रामगोपाल यादव की हंसी मजाक के साथ मुलाकात हुई। यहां दोनों नेताओं ने साथ में खूब ठहाके लगाए।

Follow :  
×

Share


संसद परिसर में रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव की मुलाकात हुई. | Image: ANI

Ravi Shankar Prasad and Ram Gopal Yadav:  संसद के अंदर कई दिनों से राजनीतिक पार्टियों के बीच तीखी नोंकझोंक चल रही है। नारेबाजी से लेकर जबरदस्त हंगामा तक संसद में हर दिन हो रहा है। हालांकि संसद के अंदर की नोंकझोंक से अलग पार्टियामेंट के बाहर बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रामगोपाल यादव की मुलाकात ने सभी का ध्यान खींच लिया है। दोनों नेता एक दूसरे से ऐसे मिले हैं, जिसकी खूब चर्चा है।

बीजेपी सांसद और देश के पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की संसद परिषर में समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के साथ मुलाकात हुई। 7 फरवरी को रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव ने राज्यसभा सत्र से पहले संसद परिसर में कुछ पल बिताए। दोनों नेताओं ने संसद परिसर में खुलकर बातचीत की। वो कैमरे के सामने हाथ मिलाते। इसी मुलाकात के दौरान रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव के बीच खूब हंसी मजाक हुआ और ठहाके लगाए गए।

गिरफ्तार भी मैं करूंगा, बेल भी मैं दिलवाऊंगा- रविशंकर बोले

कुछ मिनट भर की इस मुलाकात में रामगोपाल यादव को रविशंकर प्रसाद की तारीफ करते सुना गया। रविशंकर के लिए रामगोपाल यादव कह रहे थे- ये बढ़िया आदमी हैं। कोई बात नहीं। ये गिरफ्तार कर सकते हैं। इन्हें हक है। उसके बाद रविशंकर प्रसाद भी अपने जवाब देते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'ऐसा है गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और बेल भी मैं ही दिलवाऊंगा।' इसी बात पर दोनों नेता जोर-जोर से हंसने लगे। बाद में रविशंकर प्रसाद ने रामगोपाल का हालचाल और स्वास्थ्य पूछा तो जवाब में सपा नेता ने सब ठीकठाक बताया।

राहुल और अखिलेश की मुलाकात भी रही चर्चा में

इसके पहले राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मुलाकात की तस्वीर चर्चा में रही। ये तस्वीर गुरुवार को संसद में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ली गई थी, जहां उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्वासित भारतीय के मुद्दे को लेकर हंगामा किया था। विरोध प्रदर्शन से इतर लोगों का ध्यान इस बात पर गया कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक-दूसरे से गर्मजोशी से बात करते हुए हंस रहे थे। उनके बगल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी खड़े थे।

यह भी पढ़ें: फसाद में पड़े केजरीवाल, उपराज्यपाल ने बैठाई जांच; दिल्ली में रिजल्ट से पहले बवाल

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 17:01 IST