अपडेटेड 25 June 2024 at 21:27 IST

#RENEET की टी-शर्ट पहनकर पप्पू यादव ने ली शपथ, फिर की ऐसी मांग की संसद की कार्यवाही से हटाना पड़ा

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव संसद में #RENEET लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर शपथ लेने पहुंचे और इसी में उन्होंने सदस्यता की शपथ ली।

Follow :  
×

Share


#RENEET की टी-शर्ट पहनकर पप्पू यादव ने ली शपथ | Image: PTI

Parliament Session: अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को ओम बिरला, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, सुदीप बंदोपाध्याय, अभिषेक बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और संबित पात्रा समेत नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ के वक्त उनके हाथ में संविधान की प्रति थी। उन्होंने शपथ लेने के बाद पोडियम से ‘जय हिंद, जय संविधान’ के नारे लगाये। वहीं कई सासंदों की शपथ चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का नाम भी शामिल है।

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव संसद में शपथ लेने पहुंचे तो उनकी चर्चा होनी लगी। पप्पू यादव NEET-UG की फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग करते हुए मंगलवार को #RENEET लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे थे और इसी में उन्होंने सदस्यता की शपथ भी ली। पप्पू यादव ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद फिर से परीक्षा कराने की मांग भी की, लेकिन उनकी बात को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।

RENEET लाखों छात्रों की मांग

नीट-यूजी की परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर इन दिनों बड़ा विवाद खड़ा हुआ है। यह परीक्षा 5 मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। परीक्षा में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसका पेपर लीक होनी की वजह से रद्द कराना पड़ा है। NEET-UG का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

शपथ ग्रहण के बाद पप्पू यादव ने संसद के बाहर भी नीट परिक्षा पर बात की उन्होंने कहा कि लाखों छात्र फिर से परीक्षा की मांग कर रहे हैं और उनकी मांग मानी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मिलना चाहिए।

CBI कर रही जांच

CBI ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में कथित गड़बड़ी के 5 नये मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। इन मामलों की जांच गुजरात, राजस्थान और बिहार की पुलिस कर रही थी। एक तरफ CBI एक्शन में है, तो दूसरी ओर EOU लगातार आरोपीयों से पुछताछ में जुटी हुई है। नकल माफिया नेटवर्क बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र तक फैला हुआ था। इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: Explainer: पहली नहीं, तीसरी बार हो रहा लोकसभा स्पीकर का चुनाव, ये रही 72 साल की चुनाव हिस्ट्री

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 21:27 IST