अपडेटेड 11 March 2025 at 09:58 IST

'ऐसे नेताओं को नपुंसक बना दो, जुबान की कर दी जाए नसबंदी...', BJP विधायक के होली वाले बयान पर पप्पू यादव का तंज

पप्पू यादव ने कहा है, हिन्दू मुस्लिम के बीच जहर फैलाने वाले नेताओं का मेरे हिसाब से एक ही उपचार करना चाहिए । ऐसे नेताओं को नपुंसक बना दो।

Follow :  
×

Share


Pappu Yadav | Image: PTI

संभल CO अनुज चौधरी के होली और जुमे के नमाज को लेकर दिए बयान पर पूरे देश में सियासी बहस छिड़ गई है। उत्तर प्रदेश से  शुरू हुई जुबानी जंग अब बिहार पहुंच गई है। बिहार में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने संभल CO के बयान पर समर्थन जताते हुए मुस्लिम समुदाय को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि होली के दिन मुस्लिम घर से बाहर निकलने से परहेज करें और अगर निकले तो दिल बड़ा कर निकलें, रंग लग भी जाए तो बुरा नहीं माने। अब उनके बयान पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया आ रही। इस बयानबाजी में सांसद पप्पू यादव भी कूद पड़े हैं।

एक होली और 52 जुम्मा को लेकर पूरे देश में बयानबाजी हो रही है। दरअसल, इस साल होली और जुमा एक ही दिन है। ऐसे में प्रशासन के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है। मगर त्योहार पर राजनीतिक दलों की बयानबाजी से तनाव बढ़ रहा है। अब बिहार में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर सियासत गरमा गई है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूरे मामले पर विवादित पोस्ट किया है।

नेताओं को सच में नपुंसक बना दो- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने अपने X पोस्ट में लिखा है, हिन्दू मुस्लिम के बीच जहर फैलाने वाले नेताओं का मेरे हिसाब से एक ही उपचार करना चाहिए । ऐसे नपुंसक नेताओं को सच में नपुंसक बना देना चाहिए या, उनकी जुबान की नसबंदी कर देनी चाहिए। ऐसे जनप्रतिनिधि न क्षेत्र, न जनता के लिए कुछ करते हैं सिर्फ जुबान से जहर उगल टीवी पर उछलते हैं।

किसी के बाप का राज नहीं चल रहा-तेजस्वी

इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि होली के मौके पर मुसलमानों को अपने घरों से क्यों बाहर नहीं निकलना चाहिए। उनके बाप का राज है क्या? यह बचौल है कौन? वह इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं? मुख्यमंत्री कहां हैं? अचेत अवस्था में हैं? क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को डांटने की हिम्मत है।

हरिभूषण ठाकुर ने क्या कहा?

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा था कि '14 मार्च को रंगों और उमंगों का उत्सव है। होली के दिन रंग, अबीर और गुलाल उड़ाया जाता है। साल में 52 जुमे होते हैं। इस बार जुमे के दिन ही होली पड़ रही है। मैं मुस्लिम बंधुओं से अपील करता हूं कि वे अपने धार्मिक अनुष्ठान को घर भी ही करें। होली के दिन मुस्लिम घर से बाहर निकलने से परहेज करें और अगर निकले तो दिल बड़ा कर निकलें, रंग लग भी जाए तो बुरा नहीं माने। 

यह भी पढ़ें: 'होली के दिन बाहर न निकलें मुस्लिम...', BJP विधायक के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- 'बाप का राज है क्या'

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 09:58 IST