अपडेटेड 16 September 2025 at 15:12 IST

PM मोदी के मंच पर चढ़ पप्पू यादव ने की कानाफूसी, तो महागठबंधन को लेकर अटकलें हुईं तेज; अब सांसद बोले- मैं उनके साथ हूं लेकिन...

पीएम मोदी के साथ मंच पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कानाफूसी की तो महागठबंधन की टेंशन बढ़ गई। अब सियासी बयानबाजी के बीच उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से उन्होंने क्या कहा?

Follow :  
×

Share


Pappu Yadav and PM Modi | Image: Narendra Modi/YouTube

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। राज्य में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जोर पकड़ रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार की धरती पर पहुंचे थे। चुनाव से पहले उन्होंने एक बार फिर प्रदेश के लोगों को करोड़ों की सौगात दी। मंच पर सभी नेताओं ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मगर जिस अंदाज में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव,पीएम मोदी से मिले इसे लेकर महागठबंधन में भी खलबली मच गई। सियासी बयानबाजी के बीच अब इस पर पप्पू यादव की सफाई आई है।


बिहार के पूर्णिया से आई एक तस्वीर/वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। पीएम के मंच से करीब 20 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया, जिसमें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पीछे से पीएम मोदी के पास जाकर उनके कान में कुछ कहते नजर आए। उनकी बात सुनकर प्रधानमंत्री ने जोर से ठहाका लगाया। अगले ही मिनट में जब पीएम मोदी को मखाना की माला पहनाने का अनाउंसमेंट हुआ, तो पप्पू यादव एक बार फिर से पीएम के पीछे आकर खड़े हो गए और उनसे कुछ बात करने लगे।

मंच पर ही पप्पू यादव PM के साथ करने लगे कानाफूसी

पप्पू यादव की बॉडी लैंग्वेंज से शायद लग रहा था कि वह पीएम मोदी से मिलने का समय मांग रहे थे। वहीं, पीएम मोदी भी उन्हें आश्वस्त करते दिखे। इसके कुछ देर बात वो मंच से चले गए। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि पप्पू का पीएम से ऐसे मिलना बिहार में महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है। पप्पू यादव ने क्या सच में पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा? अब इसे लेकर सियासी बयानबाजी होने लगी तो पप्पू यादव को सफाई देनी पड़ी।

पप्पू यादव ने बताया PM से क्या की मांग?

सांसद पप्पू यादव ने कहा, पूर्णिया के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज हमने प्रधानमंत्री से विशेष पैकेज की मांग की है। हमने मांग की है कि एक मजबूत बांध बनाया जाए ताकि हमें बाढ़ से राहत मिल सके और पलायन रुक सके। हमने AIIMS की भी मांग की है। मखाना और तिलकुट पर GST समाप्त किया जाना चाहिए। बिहार में पलायन को रोकने की जरूरत है।

मैं प्रधानमंत्री के साथ हूं मगर…

पप्पू यादव ने आगे कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज है...अगर प्रधानमंत्री विकास की बात करते हैं, तो मैं उनके साथ हूं लेकिन मैं राजनीति के लिए उनके साथ नहीं हूं। मैं विकास के लिए प्रधानमंत्री के साथ खड़ा था। जब राजनीतिक भाषण शुरू हुआ, तो मैं मंच से नीचे उतर गया।

यह भी पढ़ें: बिना हेलमेट स्‍कूटी पर दिखीं सांसद रुचि वीरा, अब उठी कार्रवाई की मांग

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 11:10 IST