अपडेटेड 5 December 2024 at 19:45 IST
महाराष्ट्र में फडणवीस के शपथ लेते ही MP पप्पू यादव ने उठा दिए सवाल, कहा- कितनी दिन चलेगी ये सरकार?
पूर्णिया से जन अधिकार पार्टी से सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र शपथ ग्रहण पर तंज कसते हुए कहा, 'शपथ ग्रहण तो हो गया है लेकिन ये सरकार कितने दिनों तक चलेगी?'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद महायुति गठबंधन की सरकार बनी है और मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (5 दिसंबर) को शपथ ग्रहण किया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह सहित राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड से रणबीर कपूर, संजय दत्त सहित कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अपने बेटे के साथ रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी पहुंचे थे। देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण को लेकर बिहार के पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव ने तंज कसा है।
पूर्णिया से जन अधिकार पार्टी से सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र शपथ ग्रहण पर तंज कसते हुए कहा, 'शपथ ग्रहण तो हो गया है लेकिन ये सरकार कितने दिनों तक चलेगी ये देखना है? इस सरकार के गठन में पैसे का गंदा खेल हुआ है। वोट तंत्र का हरण करके ये सरकार बनाई गई है। इन्होंने मराठा नाम की चीज को खत्म कर दिया है। ये सरकार मराठा और दलित विरोधी मानसिकता वाली सरकार है। ये सरकार खुद गिरेगी या दिल्ली इसे गिराएगी? ये सरकार अस्थिर सरकार है अभी से झगड़ा सरकार बन गई है। एकनाथ शिंदे को गृहमंत्रालय नहीं मिलेगा ऐसे में उन्हें मंत्रिपद लेना ही नहीं चाहिए।'
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आए कई बड़े नेता
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे। योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), नीतीश कुमार (बिहार), विष्णु देव साय (छत्तीसगढ़), प्रमोद सावंत (गोवा), भूपेंद्र पटेल (गुजरात) और पुष्कर सिंह धामी (उत्तराखंड) जैसे विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और माधुरी दीक्षित समेत कई प्रमुख हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। कारोबारी मुकेश अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
विपक्ष बंटा हुआ नहीं हैः पप्पू यादव
वहीं जब पप्पू यादव से मीडिया ने विपक्षी एकता पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'देश बचाने के सवाल पर सब लोग एक हैं, संविधान बचाने और सांप्रदायिकता के खिलाफ हम सब एक हैं। विपक्ष का अलग-अलग रहना, विपक्ष की एकता कमजोर करता है। विपक्ष बंटा हुआ नहीं है। पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल को सामाजिक संतुलन से ओत-प्रोत बताया और कहा कि उनके मंत्रिमंडल में आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का गठन किया गया है।
नीतीश सरकार पर बोला हमला
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस दौरान बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर भी जोरदार हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, 'बिहार की जनता को देख लेना चाहिए, आंगनबाड़ी की स्थिति देख लीजिए। नीतीश कुमार आप 15 साल से हैं तो फिर यात्रा निकालने की क्या जरूरत। आप अपने काम को दिखाइये। बिना बॉक्स बदले हुए 2025 में बिहार में चुनाव नहीं जीता जा सकता है। बिहार में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में हो, कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बने तो मुख्यमंत्री कोई हो आपत्ति नहीं, लेकिन नेतृत्व कांग्रेस का हो।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 5 December 2024 at 19:45 IST