अपडेटेड 30 July 2025 at 20:15 IST
'ऑपेरशन सिंदूर' युद्ध नहीं था, भारत ने आत्मरक्षा के लिए बल का प्रयोग किया- राज्यसभा में बोले अमित शाह
Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले हम सिर्फ डोजियर भेजते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उन्हें (पाकिस्तान को) एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया। खौफ पैदा हो गया।
Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर जारी बहस में भाग लिया। कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इनको BJP से आतंकवाद पर हमसे सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है। देश में आतंकवाद फैलने, पनपने का एकमात्र कारण कांग्रेस का वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये युद्ध नहीं था। उन्होंने UN चार्टर का हवाला देते हुए कहा कि हमने आत्मरक्षा के लिए बल के प्रयोग का जो अधिकार है, हमने उसका इस्तेमाल किया।
आतंकियों के इकोसिस्टम को तोड़ना हमारा अधिकार- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ। हमारे निहत्थे नागरिकों को मारा। इसके जवाब में आतंकवादियों के पूरे इकोसिस्टम को तोड़ने का हमारा अधिकार है। दुनिया के सभी देशों ने हमारे अधिकार को स्वीकारा है। उस अधिकार का हमने उपयोग किया है। जब पाकिस्तान ने ही कहा कि हमें संघर्ष नहीं करना है, तब हमने सीजफायर को स्वीकारा।
सीजफायर को लेकर कांग्रेस के सवालों पर गृह मंत्री ने कहा कि ये तो घोषित युद्ध नहीं था। आपके समय में जो घोषित युद्ध हुए, उसमें आपने क्या किया?
आतंकवाद पर कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "चिदंबरम साहब ने कल कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक था। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या 1965 और 1971 के युद्ध निर्णायक थे? अगर वे निर्णायक थे, तो आतंकवाद क्यों फैलता रहा? इतने सालों तक उन्हें (आतंकवादियों को) डराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वो क्यों डरते?
'गर्व से कहता हूं हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता'
अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए आगे कहा कि पहले हम सिर्फ डोजियर भेजते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उन्हें (पाकिस्तान को) एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया। खौफ पैदा हो गया। चिदंबरम ने यह भी पूछा कि इस बात का क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। उनके गृह मंत्री रहते हुए अफजल गुरु को फांसी नहीं दी गई। हिंदू आतंकवाद की बात किसने शुरू की? मैं देश की जनता के सामने गर्व से कह सकता हूं कि कोई भी हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 20:15 IST